featured यूपी राज्य

यूपीः अर्धकुंभ मेला में 60 वर्ष से अधिक के श्रद्धालुओं को यात्रा की निशुल्क व्यवस्था हो-पं.सुनील भराला

BHARALA यूपीः अर्धकुंभ मेला में 60 वर्ष से अधिक के श्रद्धालुओं को यात्रा की निशुल्क व्यवस्था हो-पं.सुनील भराला

लखनऊः  पंडित सुनील भराला (पूर्व राष्ट्रीय सह-संयोजक भाजपा व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा उत्तर प्रदेश) ने आज एक पत्र लिखकर स्वतंत्र देव सिंह परिवहन मंत्री यूपी सरकार को सौंपकर इलाहाबाद अर्धकुंभ में 60 वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं को निशुल्क यात्रा, निशुल्क चिकित्सा, निशुल्क भोजन, निशुल्क ठहरने की व्यवस्था करने, का आग्रह किया।

 

BHARALA यूपीः अर्धकुंभ मेला में 60 वर्ष से अधिक के श्रद्धालुओं को यात्रा की निशुल्क व्यवस्था हो-पं.सुनील भराला

योगी सरकार की तारीफ

भराला ने उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरे हर्षोल्लास और जोश के साथ  इलाहबाद अर्धकुम्भ मेला की तैयारी में लगे हैं। भराला ने  कहा कि इससे 60 वर्ष से अधिक उम्श्रर के द्धालुओं में सरकार के प्रति आस्था बढ़ेगी ।और इलाहाबाद अर्धकुंभ अपने वांछित उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेगा।

रिश्वत खोरी का वीडियो हुआ वायरल यूपी के फतेहपुर का मामला

इलाहाबाद अर्धकुंभ में 60 वर्ष से अधिक के श्रद्धालुओं को निशुल्क यात्रा की व्यवस्था

भराला ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ‘स्वतंत्र देव सिंह’ को पत्र में लिखा कि वह इलाहाबाद अर्धकुंभ में 60 वर्ष से अधिक के श्रद्धालुओं को निशुल्क यात्रा, निशुल्क चिकित्सा, निशुल्क भोजन, निशुल्क ठहरने की व्यवस्था करें। भराला ने आग्रह करते हुए कहा कि इससे 60 वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं में सरकार के प्रति आस्था बढ़ेगी।उन्होने कहा सरकार के प्रति हिन्दुऔं का उत्साह है। बीजेपी 14 साल का वनवास काटकर सत्ता में आयी है। जिससे जाहिर होता है।कि लोगों में सरकार के प्रति आकर्षण है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

सिविल सेवा ‘प्रारंभिक’ परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए अंतिम में प्रवेश की प्रकिया

mahesh yadav

केसर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम..

Rozy Ali

सिविल अस्पताल की तारीफ का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

Shailendra Singh