featured देश

सिविल सेवा ‘प्रारंभिक’ परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए अंतिम में प्रवेश की प्रकिया

संघ लोकसेवा आयोग

दिनांक 03,जून 2018 को आयोजित सिविल सेवा ‘प्रारंभिक’ परीक्षा  में उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अंतिम है। परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2018 के लिए एक विस्तृत आवेदन प्रपत्र, डीएएफ (सीएसएम) में पुन: आवेदन करना है। जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा।

 

संघ लोकसेवा आयोग
संघ लोकसेवा आयोग

 

सभी अर्हक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शुक्रवार, 28.09.2018 से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2018 में प्रवेश हेतु डीएएफ (सीएसएम) को ऑनलाइन भरें और उसे ऑनलाइन जमा कर दें।

कांग्रेस ने किया पीएम मोदी पर हमला, कहा बदले की आग में धृतराष्ट्र बने चुके है पीएम मोदी

डीएएफ (सीएसएम), आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 23.07.2018 से 06.08.2018, सायं 6.00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। डीएएफ (सीएसएम) भरने और पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन प्रपत्र को आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

प्रपत्र भरने से पहले, वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा

सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले, वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा। अर्हक उम्मीदवारों को दिनांक 07.02.2018 की कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के तहत भारत के राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित सिविल सेवा परीक्षा, 2018 की नियमावली का अवलोकन करने का भी परामर्श दिया जाता है ।

ई-प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे

उम्मीदवार यह नोट करें कि डीएएफ (सीएसएम) आवेदन प्रपत्र को ऑनलाइन अथवा उसका प्रिंटआउट जमा करने मात्र से उन्हें प्रधान परीक्षा में प्रवेश के लिए स्वत: अधिकार नहीं मिल जाता। परीक्षा प्रारंभ होने से लगभग 3 सप्ताह पहले पात्र उम्मीदवारों के संदर्भ में प्रधान परीक्षा के लिए समय-सारणी और ई-प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

डीएएफ (सीएसएम) जमा करने के बाद डाक पते या ई-मेल पते या मोबाइल नंबर में हुए परिवर्तन, यदि कोई हों, के बारे में आयोग को तुरन्त सूचित किया जाए।उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2018 के माध्यम से ली गई स्क्रीनिंग टेस्ट के अंक, कट ऑफ अंक और उत्तर कुंजी सिविल  सेवा (प्रधान), परीक्षा, 2018 की संपूर्ण प्रक्रिया अर्थात् सिविल सेवा परीक्षा, 2018 के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही आयोग की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे।

आठ वर्षीय ईश्वर शर्मा बना ‘ब्रिटिश इंडियन ऑफ दी ईयर’

संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली  इसके परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास सुविधा केन्द्र है। उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/ स्पष्टीकरण इस सुविधा केन्द्र से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों के दौरान प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं।

कुछ अभ्यर्थियों के परिणाम रोक दिए गए हैं

उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर भी अपने परिणाम से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं।अनुक्रमांक 0420287, 0633049, 0888064, 1048940, 5902495 तथा 6609761 के परिणाम रोक दिए गए हैं, क्योंकि संबंधित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी न्यायालय में विचाराधीन है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

सेल्फी बनी जानलेवा, छात्रा को बचाने के चक्कर में 5 दोस्तों की गई जान

shipra saxena

लॉकडाउन: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, इन स्टेशनों के बीच चलेंगी ट्रेनें

Mamta Gautam

उत्तराखंडःपर्यटन के लिहाज से देवभूमि नैसर्गिक डेस्टिनेशन

mahesh yadav