हेल्थ featured

अगर माइक्रोवेव में प्लास्टिक कंटेनर्स में खाना पकाते हैं, तो हो जाए सावधान

08 39 अगर माइक्रोवेव में प्लास्टिक कंटेनर्स में खाना पकाते हैं, तो हो जाए सावधान

नई दिल्ली। किचन में माइक्रोवेव होना आज के समय में काफी आम बात है और लोग इसका जमकर यूज करते हैं । अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो सावधान हो जाए क्योकि ये आपको नपुंसक और बांझ बना सकता है। अगर आप हर समय माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते हैं और प्लास्टिक के कंटेनर में रखकर खाना गर्म करते हैं तो ये तरीका नपुंसकता, डायबिटीज, कैंसर, मोटापे, हाई बीपी आदि के रूप में आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

 

08 39 अगर माइक्रोवेव में प्लास्टिक कंटेनर्स में खाना पकाते हैं, तो हो जाए सावधान

 

मस्तिष्क पर भी बुरा असर

इतना ही नहीं, इससे उच्‍च रक्‍तचाप और मानसिक बीमारियां होने के साथ ही आपके अजन्मे बच्चे के मस्तिष्क पर भी बुरा असर हो सकता है। यह जानकारी हाल ही में हुए एक अध्ययन में सामने आई है। इसमें कहा गया है कि प्लास्टिक के बर्तन में माइक्रोवेव में खाना गर्म करने पर उसमें मौजूद केमिकल्स में से 95 फीसद खाने में रिलीज होते हैं।

शोध में आया सामने, बोतल बंद पानी के 93 नमूनों में मिला प्लास्टिक

इसमें भी बिस्फिनॉल ए (जिसे आम भाषा में बीपीए कहा जाता है) और फैथालेट है। बीपीए खाने से हमारे शरीर में पहुंचता है और बांझपन, हार्मोनल चेंज, जेंडर चेंज और यहां तक कि विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी कारण बन सकता है।

Related posts

पंजाब: 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का हुआ ऐलान, लड़कियों ने मारी बाजी

kumari ashu

अयोध्‍या: NH 227 बी के नाम से जाना जाएगा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग

Shailendra Singh

Bank Deposit Insurance Scheme में बोले पीएम मोदी- अब बैंक डूबेगा लेकिन किसी जमाकर्ता का पैसा नहीं

Saurabh