featured पंजाब

पंजाब: 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का हुआ ऐलान, लड़कियों ने मारी बाजी

punjab 12th पंजाब: 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का हुआ ऐलान, लड़कियों ने मारी बाजी

चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान कर दिया है। पिछली बार की तरह इस बार के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। बारहवीं कक्षा के अकादमिक व स्पोर्टस विंग में पहले तीन स्थानों पर लड़कियों को कब्जा रहा है। बोर्ड का ओवर ऑल परीक्षा परिणाम 62.36 प्रतिशत रहा है। जिसमें नियमित विद्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 65.33 प्रतिशत रहा है। इस बार ओपन स्कूल स्कूल प्रणाली के माध्यम से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 33.84 प्रतिशत रही है।

punjab 12th पंजाब: 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का हुआ ऐलान, लड़कियों ने मारी बाजी

पंजाब बोर्ड के चेयरमैन बलवीर सिंह ढोल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मार्च 2017 के दौरान आयोजित की गई जमा दो की नियमित परीक्षा में कुल 2 लाख 85 हजार 138 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से एक लाख 86 हजार 278 विद्यार्थी पास हुए। इसी प्रकार ओपन परीक्षा के तहत 29 हजार 667 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 10 हजार 43 विद्यार्थी पास हुए हैं।

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार पंजाब में लड़कियों की पास प्रतिशत्ता 72.59 रही है, जबकि लड़कों की पास प्रतिशत्ता 54.42 प्रतिशत रही है। सूबे के शहरी क्षेत्र में इस बार पास प्रतिशत्ता 63.67 रही है। इसी तरह पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में पास प्रतिशत्ता 61.19 रही है।

बोर्ड द्वारा जारी की गई अकादमिक विंग की मैरिट सूची के अनुसार आर.एस. मॉडल सीनियर सकैंडरी स्कूल शास्त्री नगर लुधियाना की छात्रा अमीशा अरोड़ा ने 98.44 प्रतिशत अंक लेकर पंजाब में टॉप किया है। इसी दौरान बी.सी.एम. सीनियर सैकंडरी स्कूल एच.एम., जमालपुर कालोनी लुधियाना की छात्रा प्रभजोत जोशी ने 98.22 फीसदी अंक लेकर पंजाब में दूसरा स्थान तथा टैगोर सैंटरी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बहरामपुरा जिला गुरदासपुर की छात्रा रिया ने 98 प्रतिशत अंक हासिल करके पंजाब में तीसरा स्थान हासिल किया है।

बोर्ड चेयरमैन के अनुसार स्पोर्टस विंग में बाबा साहिब दास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फगगूवाला जिला संगरूर की छात्रा हुसनदीप कौर, बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जमालपुर लुधियाना की छात्रा नैंसी गोयल व आर.एस. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर लुधियाना के शिवम कुमार ने संयुक्त रूप से 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, लेकिन बोर्ड प्रबंधन ने उक्त तीनों विद्यार्थियों को उनकी जन्म तारीख के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर घोषित किया है।

Related posts

साल के पहले दिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ली चुटकी, साधा निशाना

Rahul

लखनऊ: इस पाठ्यक्रम में शामिल की गई बॉलीवुड की यह फिल्में, छात्रों को करनी होगी समीक्षा

Shailendra Singh

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को बताया ‘बिहार का हत्यारा’, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

rituraj