मनोरंजन featured

अक्षय ने की अपनी वर्दी निलाम, इतने पर पहुंची निलामी

Untitled 85 अक्षय ने की अपनी वर्दी निलाम, इतने पर पहुंची निलामी

नई दिल्ली। अक्षय कुमार अपनी चैरिटी के लिए और उस चैरिटी से जरुरतमंदों के लिए अपनी वर्दी निलाम कर रहे है। हाल ही में उन्होंने एक एनजीओ की मदद के लिए नया तरीका निकाला। अक्षय अपनी उस यूनिफॉर्म को नीलाम कर धन जुटा रहे हैं, जो उन्होंने अपनी फिल्म रुस्तम में पहनी थी।

अक्षय  कुमार की  यूनिफॉर्म नीलाम

Untitled 85 अक्षय ने की अपनी वर्दी निलाम, इतने पर पहुंची निलामी

बता दे कि अक्षय ने रुस्तम में एक नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी और अब अक्षय उसी यूनिफॉर्म की ऑनलाइन नीलामी कर रहे है और इस निलामी के पैसें से अक्षय पशुओं की सुरक्षा के लिए काम करने वाले एनजीओ जेनिकाज ट्रस्ट को देंगे।

बता दे कि इस नीलामी की शुरुआत 20 हजार रुपये से होगी। जो कि 24 घंटे में 2.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। ये नीलामी 26 अप्रैल से शुरू हुई है और 26 मई तक चलेगी।

2019 में बॉलिबुड की दो सबसे मंहगी फिल्म करेगें अक्षय कुमार

अक्षय की ट्टीट

अक्षय ने इस नीलामी के बारे में किए ट्वीट में लिखा है, ‘मैं ये घोषणा करता हूं कि आप सभी नीलामी के लिए बोली लगा सकते हैं… मेरी उस यूनिफॉर्म के लिए जो मैंने फिल्म रुस्तम में पहनी है. नीलामी में इस वर्दी को बेचकर जो पैसे मिलेंगे वो हम पशुओं की देख-भाल में  खर्च करेंगे।

Related posts

संसद हमले की 20वीं बरसी आज, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Rahul

महाराष्ट्र में लॉकडाउन में ढील, अब रात 10 बजे तक खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट

Saurabh

दिव्यांग दुल्हे ने एक ही मंडप में रचाई तीन शादी

rituraj