featured देश

संसद हमले की 20वीं बरसी आज, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

quint hindi 2021 12 3d9d908f f4ae 4a86 a78a bedce7396b1e ff2c8fbd 8802 43c7 aaa3 d08ba78d362a संसद हमले की 20वीं बरसी आज, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

संसद भवन पर हमले की आज 20वीं बरसी है। आज के दिन 20 साल पहले यानी 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर आंतकियों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले के दौरान किए गए अंधाधुंध फायरिंग में कईं जवान शहीद हो गए और उन्हें आज भी याद किया जाता है।

वहीं, साल 2001 में हुए पार्लियामेंट हमले की 20वीं बरसी के मौके पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कईं नेताओं ने ट्वीट कर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों को प्रेरणा बताते हुए ट्वीट किया और कहा कि मैं उन सभी सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो 2001 में संसद हमले के दौरान कर्तव्य के दौरान शहीद हुए थे। राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान हर नागरिक को प्रेरित करता है।

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में राष्ट्र के गौरव की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों के साहस व शौर्य को कोटिशः नमन करता हूं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 2001 में संसद भवन पर हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। राष्ट्र उनके साहस और कर्तव्य के प्रति सर्वोच्च बलिदान के लिए आभारी रहेगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 2001 में आज ही के दिन एक नृशंस आतंकवादी हमले के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की, संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका आभारी रहेगा।

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शहीदों को याद करते हुए ट्वीट किया कि 13 दिसंबर 2001 को हमारे पराक्रमी जवानों ने आतंक का मुंहतोड़ जवाब देते हुए देश की संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को विफल कर दिया था। उनके साहस, शौर्य और समर्पण का ये देश सदैव ऋणी रहेगा। मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन।

ये भी पढ़ें:-

21 साल बाद भारत की हरनाज संधू बनी मिस यूनिवर्स 2021, जानिए कौन हैं ये

हमले में 9 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि 20 साल पहले लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए- मोहम्मद आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों ने संसद पर हमला करते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। इस गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई। हालांकि सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कई आतंकवादी भी मारे गए।

Related posts

शर्मनाक: अरुणाचल प्रदेश के एक स्कूल में शिक्षकों ने 88 छात्राओं को किया कपड़े उतारने पर मजबूर

Breaking News

ईरानी प्रशंसकों ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों की उड़ाई नींद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शांत रहने की अपील की

mahesh yadav

चीन का दावा, कभी नहीं किया गया चीन और भूटान के बीच सीमा को निर्धारित

Rani Naqvi