मनोरंजन featured

लोगों ने स्टेशन पर इन्हें समझ लिया पीएम मोदी हुआ फिर ये…

15 19 लोगों ने स्टेशन पर इन्हें समझ लिया पीएम मोदी हुआ फिर ये...

नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे इंसान से मिलवाने जा रहे है जो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह दिखते है उनकी शक्ल हूबहू पीएम मोदी जैसी है और इस सख्स का नाम है एमपी रामचंद्रन । बता दे कि लोगों ने भी उन्हें पीएम मोदी ही समझ लिया था और फिर क्या हुआ जब लोगों ने उन्हें समझा पीएम मोदी आइये जानते है। केरल के रहने वाले एमपी रामचंद्रन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता उस समय पता चली, जब लोगों ने उन्हें नरेंद्र मोदी समझ लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। दरअसल, रामचंद्रन कद-काठी और चेहरे से मोदी जैसे लगते हैं।

15 19 लोगों ने स्टेशन पर इन्हें समझ लिया पीएम मोदी हुआ फिर ये...

जब स्टेशन पर लोगों ने देखा पीएम मोदी को तो हुआ यें….

इसी के चलते अब वे एक फिल्म का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें वे मोदी के रोल में हैं इसी के चलते अब एमपी रामचंद्रन एक फिल्म करने जा रहे है जिसमे वो मोदी के रोल में हैं। रामचंद्रन ने एक इंटरव्यू में बताया था, कि उन्हें मोदी समझे जाने का सिलसिला तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब वे एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद जब वे पिछले साल जुलाई में अपने होमटाउन पाय्यनुर के स्टेशन पर बेंगलुरू के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तब उनकी किसी ने फोटो क्लिक की और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एक लड़का उनके पास आकर उनके साथ फोटो खिंचाने लगा। वहां कई आर्मी के जवान भी थे, जो उन्हें घेरकर उनके साथ फोटो क्ल‍िक कराने लगे। इसके कारण उनकी ट्रेन भी 20 मिनट लेट हो गई। स्टेशन पर मोदी जिंदाबाद के नारे भी शुरू हो गए। बता दे कि उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रही है। रामचंद्रन कहते हैं कि वे खुद मोदी के फैन हैं। वे मोदी को एक अच्छा प्रशासक मानते हैं। जब उन्हें लोकप्रियता मिली, तब पहली बार ये लगा कि कोई देश का प्रमुख है।

फोटो वायरल होने के बाद रामचंद्रन ने कहा था कि वे अपनी दाढ़ी कटवा देंगे, क्योंकि इससे अकसर लोग उन्हें मोदी समझ लेते हैं और उनके साथ सेल्फी खिंचाने लगाते हैं। रामचंद्रन गल्फ कंट्री में काम करते थे. अब वे रिटायर हो चुके हैं। बता दे कि ये फिल्म नोटबंदी पर आधारित होगी ‘स्टेटमेंट 8/11’ नाम की इस कन्नड़ फिल्म को अप्पी प्रसाद निर्देशित कर रहे हैं। बता दे कि 3 अप्रैल, 2018 को इसका टाइटल ट्रेक यू्टयूब पर लॉन्च किया गया था और अब उनका ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है।

Related posts

थलसेना और वायुसेना के नए प्रमुखों का ऐलान होगा जल्द : मनोहर पर्रिकर

shipra saxena

सवर्णों को आरक्षण दिए जाने की मांग को जदयू ने किया खारिज

rituraj

शो से निकलने के बाद सुनील ग्रोवर ने बेचनी शुरू की सब्जी

mohini kushwaha