Breaking News featured देश

पीएम मोदी का बड़ा दिल,आदिवासी महिला को अपने हाथों से पहनाई चप्पल

DaurDPAX4AEVMbb पीएम मोदी का बड़ा दिल,आदिवासी महिला को अपने हाथों से पहनाई चप्पल
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आयुष्मान योजना का शुभारंभ करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। अंबेडकर जयंती के अवसर पर पीएम ने मंच पर एक आदिवासी महिला को अपने हाथों से चप्पल पहनाई। पीएम को इस तरह चप्पल पहनाता देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए।  दरअसल पीएम मोदी द्वारा चरण पादुका योजना के तहत चप्पलें वितरीत की गई। इस योजना के तहत तेंदू पत्ता बीनने वाली आदिवासी महिलाओं को चप्पलें दी जानी हैं, ताकि वे जंगलों में आसानी से चल सकें।
DaurDPAX4AEVMbb पीएम मोदी का बड़ा दिल,आदिवासी महिला को अपने हाथों से पहनाई चप्पल
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। वह आदर्श पंचायत के रूप में उभरी एक पंचायत में स्थित जांगला डेवलेपमेंट हब भी गए। उन्होंने नक्सल प्रभावित जिले में स्थानीय ‘ चैंपियंस ऑफ चेंज ’’ से मुलाकात की। उन्होंने बस्तर इंटरनेट योजना के पहले चरण का भी शुभारंभ किया जिसके तहत आदिवासी क्षेत्र के सात जिलों में फाइबर ऑप्टिक्स केबल के 40,000 किलोमीटर लंबे नेटवर्क को बिछाया जाएगा।
ये जिले बीजापुर , नारायणपुर , बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा और दंतेवाड़ा हैं. पीएम मोदी ने गुदुम और भानुप्रतापपुर के बीच एक नई रेल लाइन और एक यात्री ट्रेन का भी उद्घाटन किया जिससे उत्तर बस्तर क्षेत्र रेलवे के मानचित्र पर आ गया है. मोदी ने सात जिलों में बैंक की शाखाओं का भी उद्घाटन किया और भारत बीपीओ प्रोमोशन योजना के तहत विकसित ग्रामीण बीपीओ केंद्र का भी निरीक्षण किया. बस्तर इंटरनेट योजना द्वारा बीपीओ केंद्र को इंटरनेट मुहैया कराया जाता है।

Related posts

खट्टर ने किया राजपूतों का अपमान, सीएम बनने के बाद बदला व्यहवार: अमू

Breaking News

भारत की एनएसजी सदस्यता पर फिर चीन ने डाला अड़ंगा

bharatkhabar

अमरिंदर की पीएम से अपील, पाकिस्तान जा रहे पानी को रोके केंद्र

lucknow bureua