Breaking News featured राज्य

खट्टर ने किया राजपूतों का अपमान, सीएम बनने के बाद बदला व्यहवार: अमू

rajput खट्टर ने किया राजपूतों का अपमान, सीएम बनने के बाद बदला व्यहवार: अमू

रोहतक। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया कोऑर्डिनेटर सूजरजपाल सिंह अमू ने सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोला है। बता दें कि सीएम से अमू की नाराजगी की वजह है कि उन्होंने करणी सेना को मिलने का समय देने के बाद भी मुलाकात नहीं की। अमू ने इसी को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि वो इसको लेकर प्रदेश के मुखिया से बात करें और उनसे पूछे कि उन्होंने उनसे मिलने आए राजपूत समाज के प्रतिनिधियों का अपमान क्यों किया। अमू ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री ने खुद ही करणी सेना को मिलने का समय दिया और फिर बाद में खुद ही उनसे मुलाकात करने नहीं गए।

rajput खट्टर ने किया राजपूतों का अपमान, सीएम बनने के बाद बदला व्यहवार: अमू

अमू ने पूछा की आखिर क्या वजह थी जो सीएम ने राजस्थान से आए राजपूत प्रतिनिधियों से मुलाकात क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर मेरे इस सवाल के लिए सीएम मुझे पार्टी से बाहर भी कर देते हैं तो मुझे इसका कोई गम नहीं है, लेकिन कृप्या करके आप हमें बेइज्जत मत कीजिए। अमू ने कहा कि सीएम हमारे साथ ऐसा बर्ताव नहीं कर सकते। मैं मुख्यमंत्री के राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह के प्रति व्यहवार की निंदा करता हूं। मैं बीजेपी के साथ नहीं रहना चाहता क्योंकि वो अप्रत्यक्ष रूप से हमारी बेइज्जती कर रही है। अमू ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि उनके साथ मैं पिछले 22 सालों से काम कर रहा हूं इसलिए मैं उनके बारे में हर चीज विस्तार से जानता हूं।

उन्होंने कहा कि सीएम खुद राजपूतों के गांव से है और उन्हें देश को अपने बदले व्यहवार के बारे में बताना होगा। अमू ने कहा कि हरियाणा के जाट. सैनी, नाई, दलित समेत सभी समाज के लोग उनके खिलाफ हैं, लेकिन हम उनके साथ शुरुआत से थे, लेकिन अब हमें लगता है कि उन्हें हमारी भी जरूरत नहीं है। अमू ने सवाल करते हुए कहा कि जब संंजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात में बैन किया गया है तो फिर इस फिल्म को हरियाणा में बैन करने में क्या दिक्कत है। उन्हें आखिर किसका इंतजार है।

 

 

Related posts

एनएसजी के लिए चीन के साथ संपर्क जारी रहेगा: सुषमा

bharatkhabar

10 सितंबर से शुरू होगी गणेश चतुर्थी की धूम, जान लीजिए कैसे करनी है पूजा  

Shailendra Singh

चीन से ज्यादा बड़ा होगा भारत की अर्थव्यवस्था का आकार: पूर्व गवर्नर रघुराम राजन

Rani Naqvi