Breaking News featured राज्य

कोर्ट का आदेश- सिनेमाघरों में सामान्य दर पर मिलेगी खाद्य सामग्री, जल्दी नीति तैयार करेगी सरकार

कोर्ट का आदेश- सिनेमाघरों में सामान्य दर पर मिलेगी खाद्य सामग्री, जल्दी नीति तैयार करेगी सरकार

अब सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में मनमाने दामों पर बिकने वाली खाद्य सामग्री, पानी की बोतल आदि से निजात मिलने वाली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि सिनेमाघरों में सामान्य दर पर ही खाद्य सामग्रीयां बेची जाएंगी। अदालत के आदेश के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जल्दी ही इस आदेश पर नीति बनाने का भरोसा दिया है।

 

कोर्ट का आदेश- सिनेमाघरों में सामान्य दर पर मिलेगी खाद्य सामग्री, जल्दी नीति तैयार करेगी सरकार
प्रतिकात्मक तस्वीर

जज एसएम केमकर और एमएस कार्णिक की पीठ ने बुधवार को जैनेंद्र बक्सी की तरफ से दायर की गई पीआईएल पर सुनवाई की। बक्सी ने मल्टीप्लेक्स थियेटर में बाहर से पानी या अन्य वस्तु ले जाने पर लगी रोक और थियेटर के अंदर मनमानी कीमत पर बेची जा रही वस्तुओं को लेकर जनहित याचिका दाखिल की है। याचिकाकर्ता के वकील आदित्य प्रताप सिंह ने कोर्ट को बताया कि मल्टीप्लेक्स में मनमानी जारी है, जबकि कानूनन इस तरह का कोई प्रावधान नही है।

 

अदालत ने माना कि बाहर से लेकर दजाने वाली चीजों पर मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में रोक लगाई जाती है इसलिए जरूरी है कि सिनेमाघरों के अंदर मिलने वाली खाद्य सामग्री और पानी की बोतलों पर विक्रेता मनमाने दाम ना वसूलें। पीठ ने कहा कि यदि बाहर से खाद्य सामग्री ले जाने पर रोक है ति अंदर भी खाद्य सामग्री या पानी की बिक्री पर पूरी तरह से रोक हो।

Related posts

एसपीजी सहित 2000 पुलिस कर्मी है समिट की सुरक्षा में तैनात

Rani Naqvi

टीक टॉक स्टार से बीजेपी नेता बनी सोनाली फोगाट का चप्पल कांड किसने किया वायरल?

Mamta Gautam

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए उत्तराखंड में 11 नए ग्रोथ सेंटरों को मंजूरी

Mamta Gautam