Breaking News featured देश यूपी राज्य

एनआईए की बड़ी कार्रवाई, मदरसे से गिरफ्तार किए सात कश्मीरी छात्र

08 2 एनआईए की बड़ी कार्रवाई, मदरसे से गिरफ्तार किए सात कश्मीरी छात्र

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में स्थित जामिया मदरसे में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। जामिया मदरसा कई दिनों से सुरक्षा एजेंसियों के शक के घेरे में था। बता दें कि इसकी जानकारी एनआईए की तरफ से नहीं दी गई है। दरअसल बांदा के जामिया अरबिया मदरसे में एजेंसी ने नौ मार्च को जांच की थी,जिसके बाद यहां पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों को लेकर एजेंसी सतर्क हो गई थी।

एनआईए ने इस मामले में लंबी तफ्तीश के बाद सात कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। मार्च में एनआईए की टीम ने इन छात्रों और मदरसे के संचालक से पूछताछ की थी क्योंकि इन पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का शक है। मदरसे के संचालक हबीब अहमद के छोटे भाई नजीब ने बताया कि एनआईए के दो अधिकारी कल दोपहर लगभग दो बजे मदरसा परिसर में दाखिल हुए थे और अरबी की तालीम हासिल कर रहे सात कश्मीरी छात्रों से बंद कमरे में देर तक पूछताछ की। 08 2 एनआईए की बड़ी कार्रवाई, मदरसे से गिरफ्तार किए सात कश्मीरी छात्र

नजीब ने बताया कि तीन महीने पहले अरबी भाषा की शिक्षा हासिल कर जा चुके कश्मीरी युवक तौसीफ के बारे में टीम ने जानकारी ली है। अब एनआईए ने इन सातों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक एनआईए की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। एनआईए ने तौसीफ को कुछ दिन पहले कश्मीर में गिरफ्तार किया था। नजीब ने बताया कि मदरसा संचालक और छात्रों ने जांच में पूरा सहयोग दिया।

बांदा में इस्लामिक शिक्षा के लिए विश्वविख्यात मदरसा जामिया अरबिया, हथौरा में नौ मार्च को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की दो सदस्यीय टीम ने यहां पढ़ रहे कश्मीर के सात छात्रों, उनके शिक्षकों और मदरसा संचालकों से पूछताछ कर कई जानकारियां जुटाईं। एनआईए ने यहां से करीब तीन माह पूर्व पढ़कर जा चुके कश्मीर के छात्र तौसीफ के बारे में जानकारियां लीं। उसे कुछ दिन पहले पूर्व कश्मीर में गिरफ्तार किया गया है। एनआईए इसके पहले भी मदरसे के कश्मीरी छात्रों के बारे में जांच कर चुकी है।

Related posts

रामानंद आश्रम में धूम-धाम से मनाया जाएगा ब्रह्मलीन श्री कृष्णदास कंचन जी महाराज का प्राकट्योत्सव

Rahul

सीएम योगी के अस्पतालों का बुरा हाल

piyush shukla

तेज प्रताप ने नीतीश को बताया असफल, कहा बच्चों की मौत पर चुप है सरकार

bharatkhabar