उत्तराखंड राज्य

पेरेंट एसोसिएशन ने की बिना मान्यता संचालित स्कूलों पर कार्रवाई की मांग

parent association

देहरादून। देहरादून स्कूली शिक्षा के मामले में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी अलग पहचान रखता है। यही कारण है कि अभिभावक अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के मकसद से यहां के स्कूलों में दाखिला कराते हैं। लेकिन देहरादून की यह छवि अब धुमिल होने लगी है। बेहतरीन शिक्षा के नाम पर राजधानी में बिना मान्यता के स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। खास बात यह कि शिक्षा विभाग केा इसकी भनक तक नहीं। हाल ही में आरटीआई में इसकी दस्तीक भी हुई है।

parent association
parent association

बता दें कि ऑल उत्तराखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने आरटीआई में सामने आए बिना मान्यता के संचालित स्कूलों की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि डोईवाला विकासखंड में बिना किसी बोर्ड की मान्यता के प्राइवेट स्कूल संचालित किया जा रहा है। सूचना के अधिकार द्वारा निकाली गई सूचना को भी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। बताया कि विकासखंड डोईवाला के कई प्राइवेट स्कूल बिना किसी बोर्ड की मान्यता के संचालित हो रहे हैं और बच्चों का भविष्य अंधकार में कर रहे हैं।

वहीं एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की नाक के नीचे यह सब हो रहा है। ऐसी अनदेखी करना बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करना है। उन्होंने शिक्षा विभाग के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल, केंद्रीय महासचिव सुरेश उनियाल, नरेश अग्रवाल, बबीता रानी वर्मा, राजीव गर्ग, विजेंद्र सिंह व संदीप नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

मुख्य सचिव और सीएम के बीच होगी बैठक, प्रकाश बोले दोबारा मारपीट तो नहीं होगी

Vijay Shrer

Uttarakhand: उत्तराखंड के इन 4 जिलों में हिमस्खलन का खतरा, अलर्ट जारी

Rahul

दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, घटनास्थल पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां

Aman Sharma