Breaking News featured देश राज्य

मुख्य सचिव और सीएम के बीच होगी बैठक, प्रकाश बोले दोबारा मारपीट तो नहीं होगी

anshu prakash मुख्य सचिव और सीएम के बीच होगी बैठक, प्रकाश बोले दोबारा मारपीट तो नहीं होगी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली प्रदेश के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के बीच करीब एक सप्ताह तक चले मतभेद के बाद दोनों आपस में बात करने के लिए तैयार हो गए हैं क्योंकि दोनों को कैबिनेट बैठक को लेकर मिलना पड़ रहा है। वहीं इस मुलाकात से पहले मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने पिछले हफ्ते उनके साथ हुई मारपीट की घटना का समरण करते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं कि मेरे साथ बैठक में मारपीट नहीं होगी। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मुख्य सचिव के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद दिल्ली के अधिकारियों ने काम करना छोड़ दिया था। anshu prakash मुख्य सचिव और सीएम के बीच होगी बैठक, प्रकाश बोले दोबारा मारपीट तो नहीं होगी

दरअसल मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले मुख्य सचिव ने केजरीवाल को चिट्टी लिखकर कहा कि आज की बैठक में मैं अपने दूसरे अफसरों के साथ आऊंगा और इस बैठक में हम ये मानकार आ रहा है कि इसमें कोई शारीरित हमला या गाली गलौच नहीं होगी। उम्मीद है इस बैठक में अफसरों के सम्मान की रक्षा होगी। मुख्य सचिव ने अपनी चिट्ठी में साफ़ किया कि क्योंकि कैबिनेट की बैठक बजट सत्र की तारीख तय करने और बजट पास करने से जुड़ी है चीजों को लेकर की जा रही है, जो सरकार के कामकाज के लिए बेहद ज़रूरी है इसलिए वह इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।  वही अधिकारियों के जॉइंट फोरम ने भी आज बैठक करके साफ़ किया कि मुख्य सचिव और दूसरे अधिकारी बजट से जुड़ी कैबिनेट की बैठक में जा तो जरूर रहे हैं लेकिन उनका विरोध आगे भी जारी रहेगा।

Related posts

गोरखपुर के BRD मेड़िकल कॉलिज में हुई 30 बच्चों की मौत

Breaking News

Doctor’s Day: इविवि के छात्रों ने सैंड आर्ट बनाकर किया डॉक्टर्स का सम्मान  

Shailendra Singh

बाजवा ने दिया हैरान कर देने वाला बयान-कहा मदरसों के पढ़े बच्चे बनते हैं मौलवी या आतंकी

Breaking News