देश featured राज्य

पुलिस की लापरवाही ने ली युवक की जान

delhi police

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जिले के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में दिल्ली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीती रात करीब डेढ़ बजे 21 वर्षीय अभिषेक बाइक से घर आ रहा था। शकूरपुर के पास पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे| दो बैरिकेड के बीच पुलिस ने लोहे की चेन जोड़ने के लिए लगा रखी थी।

delhi police
delhi police

बता दें कि अभिषेक बाइक के साथ चेन के बीच आ गया और उसके गले में चेन लगी और वह नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस को कॉल करने के बाद करीब आधे घंटे के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने यह बेरिकेड वाहन चोरों के लिए लगा कर रखे थे। उत्तर पश्चिमी जिले की डीसीपी असलम खान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर नेताजी सुभाष प्लेस के एसएचओ अरविन्द को लाइन हाजिर कर दिया है और चार बीट कांस्टेबल और डिवीजन वालों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

पहली बार सुषमा ने दिया भारत-पाक सीरीज को लेकर बयान, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

विश्व फोटोग्राफी दिवस से जुड़ी, जाने कुछ खास बातें

Shailendra Singh

इन शहरों की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष कार्यक्रम, लागू होगा इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम

Aditya Mishra