featured यूपी

इन शहरों की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष कार्यक्रम, लागू होगा इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम

इन शहरों की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष कार्यक्रम, लागू होगा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहरों की यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने पर विशेष जोर दे रहे हैं। यातायात निदेशालय के पुनर्गठन के संबंध में एक बैठक पर उन्होंने इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने का भी निर्देश दिया। यह प्रदेश के 57 शहरों की यातायात व्यवस्था को सुधारेगा।

क्या है आईटीएम सिस्टम

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आईटीएम सिस्टम का सीधा सा मतलब आज की आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना है। इस व्यवस्था में ऐसे लोग जो ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, उनका चालान ऑटोमेटिक नंबर प्लेट के हिसाब से हो जाएगा। इसमें सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जाएगी। इसके साथ ही अगर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा तेज गाड़ी चल रही है, तब भी चालान कट जाएगा। फोटो में तारीख, समय और दिन भी कंट्रोल रूम में रजिस्टर हो जाएगा। जिससे किसी भी तरह की लापरवाही भी नहीं होगी। इसमें ऐसे एचडी कैमरे लगाए जाएंगे, जो 300 मीटर की दूरी तक वाहनों की फोटो खींचने में सक्षम होंगे।

17 नगर निगम और नोएडा में भी प्रभावी होगा सिस्टम

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को प्रदेश के कई हिस्सों में प्रभावी करने की योजना बनाई जा रही है। 57 जिला मुख्यालय, सभी 17 नगर निगम और नोएडा में इसे लागू करने के लिए कहा गया है। इन सभी जगहों पर एचडी कैमरा लगाया जाएगा, जिसके माध्यम से तस्वीरें कैद हो जाएंगी। यह यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने का नया और आधुनिक तरीका है। इससे सड़क दुर्घटनाएं भी कम होंगी और यातायात पुलिस को भी काम करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

Related posts

इंडोनेशिया की 3 चर्च में हुआ आत्मघाती हमला, 6 लोगों की मौत

rituraj

जफर सरेशवाला-BJP की जमीन खिसक रही है, मुसलमानों की उपेक्षा कर रही है पार्टी

Ankit Tripathi

रौनक अफरोज होटल के साथ दाऊद की ये संपत्तियां भी होंगी नीलाम

Rani Naqvi