featured यूपी

विश्व फोटोग्राफी दिवस से जुड़ी, जाने कुछ खास बातें

विश्व फोटोग्राफी दिवस से जुड़ी, जाने कुछ खास बातें

लखनऊ: विश्व फोटोग्राफी दिवस प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है l सोशल मीडिया के आधुनिक जमाने में फोटोग्राफी का चलन काफी तेजी से चल रहा है l आज के दिन का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं को फोटोग्राफी के लिए उत्साहित करना होता है जिनके अंदर फोटोग्राफी करने का जुनून होता है l जो अपने फोटोग्राफी के माध्यम से अपनी दुनिया को बाकी के दुनिया से साझा करने का काम करते हैं l

photograhi 1 1 विश्व फोटोग्राफी दिवस से जुड़ी, जाने कुछ खास बातें

फ्रांस सरकार ने किया था घोषणा

19 अगस्त 1839 को फ्रांस की सरकार ने इस आविष्कार की घोषणा की थी और इसका पेटेंट भी प्राप्त किया था l इसी दिन की याद में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है l

Pandemic lockdown through the lens इस बार की है थीम

कोरोना काल के दौरान मनाया जाने वाला दूसरा विश्व फोटोग्राफी दिवस का इस बार की थीम “Pandemic lockdown through the lens” रखा गया है जिसका मतलब “लैंस के माध्यम से महामारी का लॉकडाउन” है l

photograhi 32 विश्व फोटोग्राफी दिवस से जुड़ी, जाने कुछ खास बातें

2010 में हुई थी फोटोग्राफी दिवस की शुरुआत

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। इस दिन को खास बनाया ऑस्ट्रेलिया के एक फोटोग्राफर ने। उसने अपने साथी फोटोग्राफरों के साथ मिलकर इस दिन इकट्ठा होने और दुनियाभर में इसका प्रचार प्रसार करने का फैसला किया। उन्होंने इस दिन अपने 270 साथी फोटोग्राफरों के साथ मिलकर उनकी तस्वीरें ऑनलाइन गैलरी के जरिए पेश की।

जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने फोटोग्राफी की डॉगोरोटाइप तकनीक किया था विकसित

9 जनवरी 1839 को फोटोग्राफी की डॉगोरोटाइप तकनीक फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने विकसित किया था l इसे दुनिया की पहली फोटोग्राफी प्रक्रिया माना जाता है l

रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने लिया था सबसे पहली सेल्फी

अमेरिका के फोटो प्रेमी रॉबर्ट कॉर्नेलियस को दुनिया की पहली सेल्फी क्लिक करने वाला माना जाता है l उन्होंने 1839 में यह तस्वीर खींची थी l हालांकि, उस समय उन्हें ये नहीं पता था कि ऐसा फोटा क्लिक भविष्य में सेल्फी के रूप में जाना जाएगा l यह तस्वीर आज भी यूनाइटेड स्टेट लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस प्रिंट में उपलब्ध है l

Related posts

क्या शिमला में प्रियंका गांधी का बंगला तोड़ दिया जाएगा, जानें भाजपा नेता ने क्या कहा

Trinath Mishra

जंक फूड के विज्ञापन पर रोक का प्रस्ताव सरकार के समक्ष आना बाकी: ईरानी

Breaking News

शिवराज का कांग्रेस पर बडा हमला कहा, जिससे भी गठबंधन किया उसका सर्वनाश हुआ

Ankit Tripathi