देश featured दुनिया

भारत सरकार ने नागरिकों को मालदीव यात्रा से बचने की सलाह दी

Abdullah Yameen

नई दिल्ली। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने मंगलवार को देश में 15 दिन के लिये आपातकाल लगा दिया। भारत ने मालदीव के संकट पर चिंता व्‍यक्‍त जताते हुए लोगों से कहा है कि जरूरी ना हो तो वहां की यात्रा पर ना जाएं। लोग वहां जाने से बचे।

Abdullah Yameen
Abdullah Yameen

बता दें कि मालदीव सरकार और SC के टकराव के बाद वहां इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। देश में इमरजेंसी लगते ही पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम गिरफ्तार किये गए। पुलिस का कहना है कि चीफ जस्टिस अली हमीद, SC के चीफ जस्टिस अब्दुल्ला सईद और न्यायिक प्रशासक को भी गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते मेरठ में 3 लोगों की मौत

Rani Naqvi

SRH VS DD: दिल्ली के आगे करो या मरो की स्थिति,आज हारी तो हो जाएगी बाहर

lucknow bureua

यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 88 दरोगा और 138 हेड कॉन्‍स्‍टेबल की बदली 

Shailendra Singh