Breaking News featured खेल

SRH VS DD: दिल्ली के आगे करो या मरो की स्थिति,आज हारी तो हो जाएगी बाहर

07 26 SRH VS DD: दिल्ली के आगे करो या मरो की स्थिति,आज हारी तो हो जाएगी बाहर

नई दिल्ली। लगातार खराब प्रदर्शन कर रही दिल्ली के आगे आज आईपीएल में करो या मरो की स्थिति बन गई है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान में दिल्ली की टीम एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। बता दें कि अगर दिल्ली आज का मैच हार जाती है तो वो फ्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। जबकि हैदराबाद जीत के साथ प्लेआफ में पहुंच जाएगी। हालांकि आज का मैच दिल्ली के घर में होने वाला इसलिए यहां दिल्ली इस सीजन में जीत की हैट्रिक भी लगाना चाहेगी क्योंकि उसने अपने पिछले दोनों मैच अपने घर में ही जीते थे।

इसके अलावा हैदराबाद के हाथों पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने के लिए भी दिल्ली मैदान में पूरे दम-खम के साथ उतरेगी। बता दें कि पिछले मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को सात विकेट से शिकस्त दी थी। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर पर एक बार फिर से दारोमदार आ गया है। दिल्ली की पारी हमेशा से श्रेयस अय्यर ही संभालते आए हैं क्योंकि दिल्ली की समस्या उसके बल्लेबाजों का न चलना है। दूसरी तरफ आज दिल्ली का जिससे मुकाबला होने वाला उस टीम की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि हैदराबाद की बल्लेबाजी खास नहीं हैं। 07 26 SRH VS DD: दिल्ली के आगे करो या मरो की स्थिति,आज हारी तो हो जाएगी बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन।

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जैसन राय, नमन ओझा, पृथ्वी शाह, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालड़ा, संदीप लामीछाने, सायन घोष, लियाम प्लंकट, जूनियर डाला।

Related posts

दिलीप का पार्थिव शरीर देख धर्मेंद्र हो गए थे बेकाबू, रोते हुए बोली ये बात

pratiyush chaubey

भारत दूसरे देशों के अंदर दहशत पैदा करने के लिए नहीं बनाना चाहता विश्व गुरु: राजनाथ

Vijay Shrer

बिहार: यहीं से शुरू हुई थी ‘होलिका’ जलाने की परंपरा, नरसिंह भगवान निकले थे खंभा फाड़कर

Aditya Mishra