Breaking News featured देश

भारत दूसरे देशों के अंदर दहशत पैदा करने के लिए नहीं बनाना चाहता विश्व गुरु: राजनाथ

rajnath भारत दूसरे देशों के अंदर दहशत पैदा करने के लिए नहीं बनाना चाहता विश्व गुरु: राजनाथ

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकियों द्वारा हो रहे हमलों को रोकने को लेकर कहा है कि भारत दूसरे देशों के दिलों में दहशत पैदा करने के लिए बलवान नहीं बनना चाहता और न ही भारत का इरादा विश्व गुरु बनने का है। बीजेपी के राष्ट्र महायज्ञ से पहले निकाली जा रही जल मिट्टी रथयात्रा को वे हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। इस महायज्ञ के जरिए बीजेपी 2019 के आम चुनाव से पहले देश में राष्ट्रवाद की लहर लाना चाहती है, ताकि उसके पक्ष में मतदान हो सके। ये रथ यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर यज्ञ कुंड के लिए मिट्टी और पानी इकट्ठा करेगी।

rajnath भारत दूसरे देशों के अंदर दहशत पैदा करने के लिए नहीं बनाना चाहता विश्व गुरु: राजनाथ

इसके अलावा देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों, जम्मू-कश्मीर की सरहद और डोकलाम से भी मिट्ठी और जल लाया जाएगा। यज्ञ को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि ये यज्ञ देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम विश्व कल्याण के लिए काम करते हैं और हमेशा हमने वसुधैव कुटुम्बकम की बात की है। बता दें कि बीजेपी की ओर से किया जा रहा ये मां बगलामुखी महायज्ञ है, जिसके लिए लाल किले के पास 108 कुंड बनाए जा रहे हैं। यह महायज्ञ 18 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा। इसमें 1111 ब्राह्मण 2.25 करोड़ मंत्रों का उच्चारण करेंगे।

 

Related posts

‘गेस्ट हाउस कांड’ पर सुप्रीम कोर्ट कर सकती है फैसला

shipra saxena

जानिए देश में आर्थिक सुधार का दरवाजा खोलने वाले मनमोहन सिंह के बारे में

shipra saxena

दिल्ली सरकार पूरा करेगी चुनावी वादा, गेस्ट टीचर्स को किया जाएगा परमानेंट

Pradeep sharma