Breaking News featured देश

आम जन के लिए मंगलवार से खुलेगा मुगल गार्डन, रेनिनकुलस है इस बार खास

3 22 आम जन के लिए मंगलवार से खुलेगा मुगल गार्डन, रेनिनकुलस है इस बार खास

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली का मशहूर मुगल गार्डन मंगलवार से आम जनता के लिए खोल  दिया जाएगा। इस बार मुगल गार्डन में रंग-बिरंगे 135 तरह के अलग-अलग गुलाब, ट्यूपिल के साथ नया नवेला रेनिनकुलस मुगल गार्डन की खूबसूरती में चार- चांद लगाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खुद राष्ट्रीय उद्दानोत्सव की शुरुआत करेंगे। इसके बाद 6 फरवरी से आम जनता के लिए भी मुगल गार्डन के दरवाजे खुल जाएंगे। दर्शक 9 मार्च तक मुगल गार्डन में घूमने का लुत्फ उठा सकेंगे। आम जन के लिए मुगल गार्डन सुबहर साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक खुलेगा। 3 22 आम जन के लिए मंगलवार से खुलेगा मुगल गार्डन, रेनिनकुलस है इस बार खास

इस बार गार्डन में 3000 पौधे कंदी फूल से तैयार रेनिनकुलस के हैं। 10000 पौधे ट्यूलिप के जो आठ किस्म में यहां है। 135 किस्म हजारों गुलाब के पौधे, 70 किस्म के मौसमी फूलों के पौधे,33 जड़ी बूटी के पौधे हर्बल गार्डन में 50 किस्मों की 300 बोनसाई। आम जनता के लिए प्रवेश और निकास की व्यवस्था प्रेसीडेंट एस्टेट के गेट नंबर 35 से की गई है। यह राष्ट्रपति भवन के नॉर्थ एवेन्यू से सटा हुआ है।

इसके साथ ही मुगल गार्डन 9 मार्च को विशेष श्रेणी के लोगों जैसे किसानों, दिव्यांगों, सेना, पैरामिलिट्री जवानों और दिल्ली पुलिस को विशेष तौर पर प्रवेश देगा। इस दौरान दृष्टिबाधित लोगों के लिए टैक्टाइल गार्डन खासतौर पर खोला जाएगा। इनके लिए चर्च रोड स्थित गेट नंबर 12 से प्रवेश और निकास की व्यवस्था होगी। 6 से 9 मार्च के बीच पड़ने वाले सोमवार का दिन रखरखाव के लिए तय किया गया है। वहीं, 2 मार्च को होली के मौके पर भी गार्डन को  बंद रखा जाएगा।

Related posts

अदालत का आदेश: तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज किया जाए मुकदमा

Trinath Mishra

क्यो आता है भूकंप-जाने मुख्य वजह

mohini kushwaha

भारत बंद: भिंड, मुरैना, ग्वालियर में हिंसक झड़प, तीन लोगों की मौत

lucknow bureua