Breaking News featured देश

जितेंद्र की हत्या को लेकर सपा की संसद में नारेबाजी, राज्यसभा दो बजे तक स्थागित

2017 12largeimg29 Dec 2017 130246508 जितेंद्र की हत्या को लेकर सपा की संसद में नारेबाजी, राज्यसभा दो बजे तक स्थागित

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में जिम ट्रेनर जितेंंद्र यादव की हत्या के मामले की गुंज सोमवार को राज्यसभा में भी सुनाई दी। समाजवादी पार्टी के सांसदों ने इस मामले पर स्थगन प्रस्ताव लाते हुए तत्काल चर्चा कराने की मांग की है। सपा की इस मांग को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा कि हमें नोटिस मिल चुका है और इसी नियम के आधार पर सदन में चर्चा की जाएगी। सभापति के इस बयान के बाद सपा के सांसदों ने संसद में जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते सदन को दो बजे तक के लिए स्थागित कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा का कामकाज भी दिनभर के लिए स्थागित कर दिया गया है।  2017 12largeimg29 Dec 2017 130246508 जितेंद्र की हत्या को लेकर सपा की संसद में नारेबाजी, राज्यसभा दो बजे तक स्थागित

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद शनिवार रात को नोएडा के सेक्टर-122 में जितेंद्र यादव की दरोगा विजय दर्शन द्वारा गोली मारकर हत्या करने की जांच की मांग कर रहे हैं।  इस मामले में जितेंद्र के परिजनों ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रमोशन पाने के लिए दरोगा ने यह एनकाउंटर करने की कोशिश की थी। रविवार पूरे दिन इस मामले पर गहमागहमी रही और फोर्टिस अस्पताल में भी जितेंद्र के परिजनों समेत आसपास के गांवों के तमाम लोग विरोध में जुट गए थे।  घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के कई नेता अस्पताल पहुंचे थे। इसके अलावा बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा भी घायल जितेंद्र का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।

जिम ट्रेनर को गोली मारने के आरोपी सब इंस्पेक्टर विजय दर्शन शर्मा ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताया है कि उन्हें शराब पीकर कुछ लोगों के हुड़दंग करने की सूचना मिली थी। उस वक्त वे वह खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। सूचना मिलते ही तीन पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर स्कॉर्पियो में जितेंद्र व अन्य तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे। रोकने पर हाथापाई करने लगे। उन्हें डराने के लिए उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाल ली। इसी दौरान गोली चल गई। वह खुद एक पुलिसकर्मी को उन्हीं की गाड़ी में बैठाकर फोर्टिस अस्पताल लेकर गया।

 

Related posts

रेखा और अमिताभ का क्या है कोरोना कनेक्शन..

Rozy Ali

सांसदों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- सांसदों की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Pradeep sharma

हिमाचल प्रदेश में चुनावों का बिगुल बजा, शिमला से दो निर्दलीय प्रत्याशीयों ने भरा नामांकन

Breaking News