Breaking News featured दुनिया

चीन को लगा झटका, बांग्लादेश ने हाईवे प्रोजेक्ट को किया रद्द

chin चीन को लगा झटका, बांग्लादेश ने हाईवे प्रोजेक्ट को किया रद्द

ढाका। बांग्लादेश ने चीन को बड़ा झटका देते हुए उसके द्वारा बनाए जा रहे सड़क निर्माण प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है, जोकि चीन की एक बड़ी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। दरअसल चीन की कंपनी ढाका-सिलहेट हाईवे बना रही थी, लेकिन बांग्लादेश की सरकार ने चाइना हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी के इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है क्योंकि सरकार को शक है कि कंपनी उसके सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दे रही है। बांग्लादेश सरकार भविष्य में भी चीनी कंपनी को ये अधिकार नहीं देगी और न ही वो बांग्लादेश में किसी निर्माण प्रोजेक्ट में हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश के वित्त मंत्री अमा मुहिथ ने इस बात की जानकारी दी। chin चीन को लगा झटका, बांग्लादेश ने हाईवे प्रोजेक्ट को किया रद्द

गौरतलब है कि चीनी कंपनी के पास पहले भी कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट रहे हैं। पाकिस्तान का ग्वादर पोर्ट और श्रीलंका का हनबटोटा पोर्ट भी इसी चीनी कंपनी के प्रोजेक्ट थे। वित्त मंत्री अमा मुहिथ ने बताया कि चीनी कंपनी सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दे रही है। मंत्री ने बताया कि करीब 5 मिलियन टका यानी की 60 हजार डॉलर रिश्वत के तौर पर ऑफर किए गए थे। आपको बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अक्टूबर 2016 में बांग्लादेश का दौरा किया था। उन्होंने 26 परियोजनाओं के लिए 21.5 अरब डॉलर का उधार दिया था।

Related posts

अखिलेश यादव पर दर्ज मुकदमे का विरोध, लखनऊ में फिर लगे विवादित पोस्‍टर

Shailendra Singh

छिंकने और खांसने से नहीं फैल रहा कोरोना..

Rozy Ali

सीएम रावत ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि

Shubham Gupta