featured Breaking News देश राज्य

बेलांदुर झील में लगी आग, 5 हजार जवानों के दल ने पाया आग पर काबू

jhil बेलांदुर झील में लगी आग, 5 हजार जवानों के दल ने पाया आग पर काबू

बेंगलुरु। राज्य के सबसे बड़े जलाशय बेलांदुर झील के बहुत ज्यादा प्रदूषित होने के कारण आग लग गई। सीवेज, रसायनों और मलबे से भरी झील में आग लगने से सैकड़ों लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।दमकल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि झील के बीच के हिस्से में आग लगी थी।

 

jhil बेलांदुर झील में लगी आग, 5 हजार जवानों के दल ने पाया आग पर काबू

रक्षा कर्मी आग पर काबू पाने में लग गए।झील में इस तरह की समस्या बार बार हो रही है।रक्षा अधिकारियों के अनुसार, मेजर जनरल एन एस राजपुरोहित के नेतृत्व में एएससी के 5,000 जवानों के दल ने झील में आग पर काबू पाया।

एक हजार एकड़ में फैली झील बहुत ज्यादा ही दूषित है।शहर में पैदा होने वाले मल का 60 फिसदी हिस्सा इस झील में आता है।राष्ट्रीय हरित अधिकरण ना ही इस झील का प्रदूषण खत्म कर पाए और ना ही इस झील को उसका प्रचीन गौरव वापस दिला पाए।झील की हालत बहुत ही बद्दतर हो चुकी है जिसके चलते आए वक्त वो आग का शिकार होती रहती है।

Related posts

कोरोनाकाल में चिकित्सकों ने स्वयं की परवाह किये बिना लोगों की जिंदगी बचाई : जेपी नड्डा

Shailendra Singh

Lucknow: कोरोना पर ब्रेक लगाने के लिए सीएम योगी ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी

Aditya Mishra

शराब से सबसे ज्यादा मौतें UP में हुईं लेकिन सरकार ने नहीं लिया कोई सबक- अखिलेश यादव

Aman Sharma