featured Breaking News देश राज्य

असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2 दर्ज

asam असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2 दर्ज

गुवाहाटी। असम के कोकराझार इलाके में भूकंप के झटके आए।सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई।फिलहाल इस भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई।असम के साथ भूटान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

asam असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2 दर्ज

बता दें कि गुवाहाटी में पिछले साल 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इस साल दुनिया के कई हिस्सों में भारी भूकंप आने की संभावना है। वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी के घुमने की रफ्तार में बदलाव आ रहा है जिससे भूकंप आ सकते हैं।

पिछले साल कईं जगह भूकंप के झटके आए थे जिससे भारी जान माल की तबाही हुई थी। जम्मू कश्मीर में 4.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।हालांकि इससे किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई थी। दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी और हिमाचल के कई इलाकों में भूकंप के झटके आए थे।

Related posts

मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कसा मयावती पर तंज कहा, देवी जी कोठी से बाहर नहीं निकलती

Ankit Tripathi

वैक्सीन लगाने के बाद अब सोशल मीडिया पर ना करें फोटो अपलोड, पड़ सकता है महंगा

Rahul

जेवर गैंगरेप और मर्डर केस के चार बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

Srishti vishwakarma