featured यूपी

कोरोनाकाल में चिकित्सकों ने स्वयं की परवाह किये बिना लोगों की जिंदगी बचाई : जेपी नड्डा

कोरोनाकाल में चिकित्सकों ने स्वयं की परवाह किये बिना लोगों की जिंदगी बचाई : जेपी नड्डा

लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को आगरा में कहा कि मेरे घर में सब डॉक्टर हैं, इसलिए मुझे पता है कि डॉक्टरों की व्यथा क्या होती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने स्वयं की परवाह किये बिना लोगों की जिंदगी बचाई। डॉक्टर कभी कॉकपिट से बाहर नहीं निकल पाता है। डेढ़ वर्ष से डॉक्टरों के परिवारों की मानसिक स्थित क्या होगी, जो हर दिन कोरोना वार्ड से हो कर वापस आते हैंै। डॉक्टर्स के सेवाभाव को कोई सर्टिफिकेट नहीं दे सकता है, उनके लिए संतोष ही सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है। जेपी नड्डा आगरा में चिकित्सकों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री की अनुकंपा से आज उत्तर प्रदेश 04 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर चुका है। आज हमारे पास दो लाख बेड हैं, जो कोविड या उसके जैसी किसी भी महामारी से निपटने के लिए तैयार हैं। यूपी ने अब तीसरी लहर से निपटने की भी तैयारी कर ली है, किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा के अभाव में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 24 से 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में आज कोरोना पॉजीटिविटी दर न्यूनतम है।

दो लाख गांवों में हेल्थ हेल्थ वॉलंटियर्स तैनात करेगी भाजपा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा दो लाख गांवों में हेल्थ वॉलंटियर्स तैनात करेगी। अभी तक पार्टी ने लगभग 1.80 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स डिजिटली रजिस्टर करा लिया है। इस 1.80 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स में 20 लाख डॉक्टर्स हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 1960 में नेहरु के कार्यकाल में दिल्ली में एम्स खोला गया। उसके बाद कहीं एम्स नहीं बने। जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी, तब जाकर 06 एम्स देश में और खुले। हर बूथ पर हेल्थ वॉलंटियर्स की ट्रेनिंग चल रही है। हर बूथ पर दो हेल्थ किट दी जाएंगी जिसमें एक ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, इम्यूनिटी बूस्टर, एंटीजन टेस्ट किट सहित अन्य जरूरी चीजे होंगी।

एक खानदान ने मिलकर पूरे राज्य को लूटा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एक खानदान ने मिलकर पूरे राज्य को लूटा। सपा, बसपा और कांग्रेस गुंडागर्दी अराजकता और आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जमीन में गाड़ना, गुंडागर्दी को तहस-नहस करना और गुंडों की प्रॉपर्टी पर बुल्डोजर चलवाने वाला कोई है तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। आज बीजेपी के पास ईमानदार नेतृत्व है। आपने देखा होगा जितनी भर्तियां हुईं, इसमें एक रुपये की रिश्वत किसी को देनी नहीं पड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत इच्छा शक्ति की वजह से हुआ। 2014 के बाद से ही देश में परिवर्तन चल रहा है। गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं चल रही हैं। चाहे वो जनधन योजना में बैंक खाते खोलने की बात हो, या फिर आयुष्मान कार्ड की बात हो, ये काम कोरोना आने के पहले से हो रहा है।

Related posts

अफगानिस्तानः एजुकेशन सेंटर के बाहर बम विस्फोट में 18 की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आकड़ा

Trinath Mishra

गाजीपुरः पानी से लबालब डूबीं सड़कें, पुलिस के पहरेदारी के बावजूद नदी पार करते दिखे लोग

Shailendra Singh

अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दिया जनता को तोहफा कहा, आप ही मेरे मालिक, आप ही मेरे हाईकमान

mohini kushwaha