Breaking News featured देश यूपी

शराब से सबसे ज्यादा मौतें UP में हुईं लेकिन सरकार ने नहीं लिया कोई सबक- अखिलेश यादव

WhatsApp Image 2021 01 25 at 5.15.34 PM शराब से सबसे ज्यादा मौतें UP में हुईं लेकिन सरकार ने नहीं लिया कोई सबक- अखिलेश यादव

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि शराब पीने से सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं हैं। यह मौत जहरीली शराब पीने से हुईं हैं लेकिन योगी सरकार मौतों से भी नहीं समक्ष पाई।

आपको बतादें कि अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा, “सरकार ने जनता को लूटने का नया तरीका निकाला है सरकार अब नई आबकारी पाॅलिसी लाई है अब शराब पीने के लिए भी टैक्स देना होगा।” इसी के साथ यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “बीजेपी सरकार जनता को लूट रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि गुटबाज इसबार किनारे हो जाएंगे और सपा सरकार बनाने जा रही है।”

इसी के साथ तांडव वेब सीरीज को लेकर हुए विवाद पर भी सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “तांडव फिल्म से बीजेपी घबरा गई है बीजेपी को लगा कि उसकी सच्चाई दिखाई जा रही है। इसी के साथ यादव ने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया में तो मास्टर है।”

इस दौरान अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर भी सपा सरकार बनने का दावा कर दिया। उन्होंने कहा, “लड़ाई बड़ी है, पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि 2022 में हमारी सरकार आ रही है।” इसी के साथ पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर भी अखिलेश यादव ने कहा, “पेट्रोल-डीजल में लूट मची हुई है, इतनी लूट कहीं किसी देश में नहीं।”

सिक्किम में हुई भारत और चीनी सेनिकों की झड़प को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि चीन सीम पर जवान घायल हुए हैं, हमारी स्ट्रेटिजी में कहां कमी है। आखिर हमारे जवान इतने क्यों शहीद हो रहें। सरकार को इस पर सोचना चाहिए।

इसी के साथ अखिलेश यादव ने वाट्सएप प्राइवेसी को लेकर सरकार से इसमें दखल देने को कहा है। अखिलेश ने कहा, “वाट्सएप प्राइवेसी का मामला सेंसिटिव है, सरकार को इसमें दखल देना चाहिए”

Related posts

जम्मू-कश्मीर में 24 घंटों में भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में 9 आतंकियों को मार गिराया

Rahul srivastava

सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- अन्य राज्यों की तरह दिल्ली का भी होगा शिक्षा बोर्ड

Sachin Mishra

उत्तराखंड: अनंत अंबानी बनाए गए चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य

pratiyush chaubey