हेल्थ

योग के इन आसन से चेहरे पर आ जाएगा जबरदस्त निखार

yog योग के इन आसन से चेहरे पर आ जाएगा जबरदस्त निखार

नई दिल्ली। चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आप क्या-क्या नहीं करते। कभी पार्लर में घंटो मेक-अप करते हैं तो कभी घर पर घरेलू नुस्खे अपनाते हैं।रक्यों ना कुछ ऐसा किया जाए जिसससे चेहरे की खूबसूरती को परमानेंट बना दिया जाए।योग में इतनी ताकत होती है कि लंबे समय तक चेहरे पर ग्लो बना रहता है।यहां जानिए कुछ योग जो चेहरे को बनाएंगे खूबसूरत-

 

yog योग के इन आसन से चेहरे पर आ जाएगा जबरदस्त निखार

पीठ के बल लेट जाएं। पैरों को 90 डिग्री के कोण में ऊपर उठाएं। घुटने सीधे रखें। अब हाथों से कमर को पकड़ते और सपोर्ट देते हुए अपने हिप्स और धड़ को ऊपर की तरफ सीधे उठाएं। अपनी कोहनियों को जितना संभव हो सटा कर रखें। आंखें बंद करके आराम महसूस करें। सामान्य सांस के साथ इसी स्थिति में जब तक रुक सकें, रुकें। पूर्वस्थिति में आएं। ऐसा 3-4 बार करें।इसे स्वार्गासन कहते हैं।

जमीन पर (वज्रासन में) घुटनों के बल बैठ जाएं। अपनी हथेलियों को सामने की तरफ जमीन पर रखें। अपने पैरों को पीछें की तरफ ले जाएं और हिप्स को तलुवों के ऊपर रखें। अब जितना संभव हो जीभ बाहर निकालकर और आंखों को अच्छी तरह खोलते हुए सिंह की तरह दहाड़ें। ऐसा 3-4 बार करें। सांस छोड़ते हुए आराम की मुद्रा में आएं। इसे सिंहासन कहते हैं और इसे करने से चेहरा टाइट होता है और स्कीन ग्लो करती है।

पेट के बल लेट जाएं। दोनों पैरों, एडिय़ों और पंजों को आपस में मिलाएं और पूरी तरह जमीन के साथ चिपका लें। अपने शरीर को पैरों की उंगलियों से लेकर नाभि तक के भाग को जमीन से लगाएं। अब हाथों को कंधे के सामने जमीन पर रखें। दोनों हाथ कंधे के आगे पीछे नहीं होने चाहिए। हाथों के बल नाभि के ऊपरी भाग को ऊपर की ओर झुकाएं जितना संभव हो।भुजंगासन से पेट भी अंदर होता है और चेहरे पर गजब का निखार आता है।

Related posts

कोरोना: मौतों का फिर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4454 मौत, 2.22 लाख नए केस मिले

Saurabh

Good News: वाराणसी के आसपास जिलों में कम हो रहा कोरोना, आंकड़ों में मिले अच्छे संकेत

Aditya Mishra

पतली कमर चाहिए तो डाइटिंग छोड़िए, तनाव पर कीजिए काबू

Yashodhara Virodai