featured उत्तराखंड पर्यटन राज्य

उत्तराखंड में पर्यटन विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा

olly उत्तराखंड में पर्यटन विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा

देहरादून।दिनांक 11 जनवरी, 2018 को प्रातः 11.00 बजे उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्, मुख्यालय गढ़ी कैन्ट, देहरादून में श्रीसतपाल महाराज, माननीय पर्यटन मंत्री जी द्वारा पर्यटन विभाग के विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री जी द्वारा औली को अन्तर्राष्ट्रीय स्की गंतव्य के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से वर्तमान स्लोप को गैरसौंतक बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।

 

olly उत्तराखंड में पर्यटन विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा

साहसिक खेल को बढ़ाये जाने के उद्देश्य से ट्रैक मार्गों को विकसित कर ट्रैकिंग गाइड की भी ट्रेनिंग देते हुए स्थानीय व्यक्तियों को जोड़ा जाये, जिसकेलिए विभिन्न देशों से उनके यहां संचालित की जा रही ट्रैकिंग की गाइड लाईन्स मंगा कर रूट को विकसित किया जाये।साथ ही टै्रकिंग मार्गों पर होम स्टे को भी विकसित किया जाये, जिसकी विस्तृत योजना बनाने के लिए पर्यट नविभाग से नोडल अधिकारी को भी नामित किया गया है।

पर्यटनमंत्री जी द्वारा गढ़वाल/कुमांऊ मण्डल विकास निगम के विभिन्नराज्यों में स्थित जनसम्पर्क अधिकारियों कोराज्य की सभी पर्यटक सम्बन्धी सूचना पर्यटकोंकोउपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। हरिद्वार में पर्यटकों को स्थानीय भ्रमण कराये जाने के उद्देश्य से अखाड़ा दर्शन कराते हुए बस चलाये जाने तथा इसी तरह की सुविधा देहरादून में भी संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये। मा0 पर्यटनमंत्री जी द्वारा बैठक में राज्य में पर्यटन को सर्किट के आधार पर विकसित किये जाने पर बल दिया, इसी क्रम में त्रियुगीनारायण (रूद्रप्रयाग) विकसित किये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में ऋषिकेश स्थित आईएसबीटी के पास एकीकृत पर्यटक एवं वाहन रजिस्ट्रेशन सेन्टर विकसित कियेजाने के उद्देश्य से लगभग 3 हेक्टेयरभूमि का अधिग्रहण पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है, जिसमें टीएचडीसी के सहयोग से रू0 14.00 करोड़ की लागत से उक्त एकीकृत पर्यटक एवं वाहन रजिस्ट्रेशन सेन्टर को निर्मित किया जायेगा।

बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पर्यटन मंत्री जी द्वारा सीताबनी में वाइल्डलाईफ सफारी बनाये जाने हेतु प्रस्तावतैयार किये जाने के निर्देश दिये गये इसी क्रम में हरिद्वार स्थित निष्प्रयोज्य पड़ीगंगनहर में क्याकिंग डेस्टीनेशन बनाये जाने के लिए भी निर्देशदिये।विभाग को प्राप्त होने वाले सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों का निस्तारण एक माह के अन्दरकियेजाने के भी निर्देश दियेगये।

उक्तबैठक में श्री दिलीप जावलकर, सचिव पर्यटन/मुख्य कार्यकारीअधिकारी, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, श्री अतुल गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक, गमविनि, श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, प्रबन्ध निदेशक, कुमविनि के साथ ही पर्यटन विकास परिषद के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

राजस्थान में सचिन पॉयलट- अशोक गहलोत खेमे में मची अफरातफरी, जानें पूरी कहानी

bharatkhabar

सीएम योगी ने बच्चों के लिए शुरू किया निशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम, कई मंत्री अधिकारी रहे मौजूद

Shailendra Singh

SCO बैठक में सुषमा और निर्मला मौजूद-कई मुद्दों पर होगी चर्चा

mohini kushwaha