Breaking News featured दुनिया

अब बाजवा ने की हाफिज की तारीफ, कहा- कश्मीर समस्या के लिए हाफिज ने उठाई आवाज

hafij ki tarif अब बाजवा ने की हाफिज की तारीफ, कहा- कश्मीर समस्या के लिए हाफिज ने उठाई आवाज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक बार फिर पोल खुल गई है। भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर प्रतिबंध लगाना सिर्फ पाकिस्तान का दुनिया में अच्छा बनने का एक हथकंडा मात्र था, जिसका खुलासा इस बात से एक बार फिर हो गया है। दरअसल पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने हाफिद सईद की तारीफ की है। बाजवा ने हाफिज की तारीफ करते हुए कहा कि हाफिज ने एक पाकिस्तानी नागरिक होने के नाते कश्मीर की समस्या को सुलझाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। बाजवा ने सेनेट कमिटी की बंद कमरे में हो रही बैठक के दौरान राजनीति,आतंक विरोधी ऑपरेशन और विदेशी नीति से जुड़े मुद्दों पर जमकर अपनी बात रखी।
hafij ki tarif अब बाजवा ने की हाफिज की तारीफ, कहा- कश्मीर समस्या के लिए हाफिज ने उठाई आवाज
जब बाजवा से देश के लिए संघर्ष करने में हाफिज की भूमिका, खासतौर पर कश्मीर मसले में, के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब  देते हुए कहा कि हर पाकिस्तानी की तरह हाफिज सईद भी कश्मीर का मुद्दा उठा सकता है। बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने हाल ही में कहा था कि वे आतंकी हाफिज सईद और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सबसे बड़े समर्थक हैं। इसी बैठक में बाजवा ने ये भी कहा कि अगर फैजाबाद प्रदर्शन में सेना की भूमिका साबित हो जाती है तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

Related posts

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- नदियों को जोड़ने से सूखे क्षेत्रों का विकास होगा, 5 नदियों को जोड़ने का लक्ष्य

Saurabh

प्याज के दामों पर अभी स्टॉक लिमिट लगाया तो किसान विरोधी कहलाएं जाएंगे: राम विलास पासवान

Rani Naqvi

सपा का केंद्र पर हमला, देश का किसान प्रधानमंत्री की नज़र में आतंगवादी और खालिस्तानी

Rani Naqvi