featured बिज़नेस

प्याज के दामों पर अभी स्टॉक लिमिट लगाया तो किसान विरोधी कहलाएं जाएंगे: राम विलास पासवान

104916549 603c619b 79d1 44e0 82df fbb0ef0133bf प्याज के दामों पर अभी स्टॉक लिमिट लगाया तो किसान विरोधी कहलाएं जाएंगे: राम विलास पासवान

नई दिल्ली: देश में प्याज के बढ़ते दामों के बीच केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि हम अभी स्टॉक लिमिट नहीं लगा सकते। क्योंकि अभी महाराष्ट्र में चुनाव है। ऐसे में हमें किसान विरोधी कहा जाएगा। पासवान ने कहा, ‘मैं खाद्य मंत्री और उपभोक्ता मामलों का मंत्री भी हूं। मुझे किसानों के बारे में भी सोचना है। महाराष्ट्र में चुनाव हैं। अगर अभी स्टॉक लिमिट लगाएंगे तो कहा जाएगा कि ये किसान विरोधी कदम है।

बता दें कि साथ ही उन्होंने कहा, ‘जमाखोरों से कहेंगे कि हमारे पास सारे हथियार हैं। हमारे पास 35 हजार टन प्याज का स्टॉक है। जो भी राज्य NAFED से प्याज का स्टॉक लेना चाहते हैं, वो सस्ते दाम पर ले सकते हैं। सितंबर से नवंबर का महीना खतरनाक होता है। कई राज्यों में बाढ़ है, जिस वजह से प्याज का ट्रांसपोर्ट प्रभावित हो रहा है।

बता दें, राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच चुका है। खबर आई थी कि केंद्र सरकार प्याज व्यापारियों के भंडारण की सीमा तय करने पर विचार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों में मानसून की भारी बारिश से आपूर्ति प्रभावित हुई है जिसकी वजह से इसकी कीमतों में उछाल आया है।

71115423 प्याज के दामों पर अभी स्टॉक लिमिट लगाया तो किसान विरोधी कहलाएं जाएंगे: राम विलास पासवान

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले सप्ताह प्याज की खुदरा कीमत 57 रुपये किलो रही। वहीं मुंबई में यह 56 रुपये, कोलकाता में 48 रुपये और चेन्नई में 34 रुपये किलो थी। गुरुग्राम और जम्मू में प्याज 60 रुपये किलो पर पहुंच गया है। हालांकि, आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह के अंत तक प्याज के खुदरा दाम 70 से 80 रुपये किलो पर पहुंच गए। इससे पिछले सप्ताह यह 50 से 60 रुपये किलो थे। केंद्र सरकार ने प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके बावजूद प्याज के दाम चढ़ रहे हैं।

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राशन की दुकानों और मोबाइल वैनों के जरिये सस्ती दर पर प्याज बेचेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्याज की खरीद कर रही है और उसे सस्ते दामों पर बेचेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार प्याज की ऊंची कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देगी। केजरीवाल ने कहा, ‘‘सरकार प्याज की खरीद कर रही है। इसकी बिक्री दस दिन में शुरू होने की उम्मीद है। इस प्याज का दाम 24 रुपये किलो होगा। सरकार प्याज की बिक्री उचित दर दुकानों और मोबाइल वैन के जरिये करेगी।

Related posts

काबुल: भारत ने काबुल के राजदूत और स्टाफ को बुलाया वापस, एयरफोर्स के विमान में 130 भारतीयों ने भरी उड़ान

Rahul

जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने कुपवाड़ा में नार्को-टेरर मॉड्यूल का किया भंडाफोड़..

Mamta Gautam

दिन दहाड़े युवक के सिर पर चाकू गाड़ कर आरोपी फरार, वीडियो वायरल

Mamta Gautam