featured देश राज्य

बंद के दौरान संभावित प्रदर्शनों के चलते कई हिस्सों में धारा 144 लागू

jammu kashmir

जम्मू। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज़ उमर फारूक तथा मोहम्मद यासीन मलिक द्वारा स्थानीय लोगों की मौत के विरोध में घाटी बंद का आह्वान किया है जिसके चलते प्रशासन ने बुधवार को कश्मीर में कई हिस्सों में प्रतिबंध लागू किए हैं।

jammu kashmir
jammu kashmir

वहीं बीते सोमवार देर रात शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने के बाद हिंसक झड़पों में मारे गए एक स्थानीय नागरिक की मौत के विरोध में अलगावादियों द्वारा मगंलवार को बंद की काल दी गई थी। बुधवार को बंद के दौरान दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे । गाड़ियाँ भी सड़कों से नरारद रहीं। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेल सेवा को बुधवार को दूसरे दिन भी स्थगित रखा है।

बता दें कि प्रशासन ने बंद के दौरान प्रदर्शनों की आशंका को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत श्रीनगर के 6 पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू किए हैं। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौहाटा, एमआर गुंज, सफा कदल, रैनवाडी, मैसूमा तथा करालगुंड में प्रतिबंध लगाए हैं। प्रतिबधों व बंद के चलते प्रशासन ने भारी सख्या में पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया है तथा सभी सवेदनशील स्थानों पर प्रदशनों की सभावना के चलते लोहे के तार बिछा रखे है।

Related posts

14 जुलाई को जंगीपुर जाएंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

Pradeep sharma

आज बसंत पंचमी पर करे मां सरस्वती की पूजा, यहां जाने शुभ मुहूर्त और विधि

Rahul

किसान आंदोलन- CM शिवराज पर कांग्रेसी वार, अनशन को बताया नौटंकी

Pradeep sharma