featured यूपी राज्य

सपा का केंद्र पर हमला, देश का किसान प्रधानमंत्री की नज़र में आतंगवादी और खालिस्तानी

samajwadi party सपा का केंद्र पर हमला, देश का किसान प्रधानमंत्री की नज़र में आतंगवादी और खालिस्तानी

श्रावस्ती में आज समाजवादी पार्टी की पटेल यात्रा की शुरुआत हुई जिसका नेतृत्व कर रहे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जनपद के सोनवा स्टोर पहुंचे जँहा पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया इस मौके पर समाजवादी पार्टी में विधान सभा के कई उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष के मंच पर नजर आये।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सियासत गरमाने लगी है सभी दल मतदाताओं को रिझाने के लिए क्षेत्रों में नजर आने लगे हैं इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी की पटेल यात्रा आज श्रावस्ती पहुची समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुचे उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये भाजपा पर जमकर बरसे कहा की जँहा नरेंद्र मोदी की सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है वंही मोदी जी ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था।

akhilesh yadav 1 सपा का केंद्र पर हमला, देश का किसान प्रधानमंत्री की नज़र में आतंगवादी और खालिस्तानी

वहीं लेकिन एक करोड़ लोगों को भी नरेंद्र मोदी रोजगार नहीं दे सके हैं ।बल्कि देश की संपत्ति रेलवे, हवाई अड्डा ,अस्पताल को भी बेच लिया है शिक्षा के मंदिरों को बड़े स्टीट्यूशन को प्राइवेट हाथों में दे दिया है जिससे वह मनमानी फीस वसूलते हैं और गरीब किसान अपने बच्चों को ना ही डॉक्टर बना सकता है ना ही इंजीनियर नरेंद्र मोदी कहते थे के नोटबंदी होगी तो आतंकवाद की कमर टूटेगी लेकिन नोटबंदी के बाद आतंकवाद खत्म हो जायेगा देश की सीमाओं में आतंगवाद बढ़ा है।कहां खत्म हुआ।

साथ ही आतंकवाद दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से चप्पे-चप्पे पर मौतें हो रही हैं लेकिन जहरीली शराब पर रोक नहीं लग रही है क्या यही है भाजपा।वंही किसानों अगर अपनी हक़ की लड़ाई लड़ता है तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,किसानों खालिस्तानी,आतंगवादी, माओवादी बताते है ये कँहा का इंसाफ है इस लिये जागो और इस सरकार को बदलो।

Related posts

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई फायरिंग, कई लोगों के मारे जाने की खबर

Rahul

राजधानी दिल्ली- एनसीआर में रात भर पड़ी बारिश से दिल्ली वासियों को प्रदूषण से मिली राहत

Rani Naqvi

सावन का महीना शुरू, भोले को व्रत रख कर करें खुश पाएं वरदान

mohini kushwaha