Breaking News मनोरंजन

सारेगामापा ने रचा इतिहास, पहली बार दो प्रतिभागी बने विजेता

listing image medium 1 सारेगामापा ने रचा इतिहास, पहली बार दो प्रतिभागी बने विजेता

मंबई। छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियालिटि सिंगिंग शॉ सारेगामापा लिटिल चैंप्स को अपना विजेता मिल गया है, लेकिन इस बार इस मुकाम को हासिल करने वाले एक नहीं बल्कि दो बच्चें हैं। सारेगामापा लिटिल चैंप्स का खिताब इस बार पश्चिम बंगाल के श्रेयान भट्टाचार्य और महाराष्ट्र की अंजलि गायकवाड़ ने हासिल किया है। इन दोनों को बराबरी के अंक मिलने के चलते साझा विजेता घोषित किया गया। बता दें कि सारेगामापा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो लोगों ने ये खिताब अपने नाम किया है।

 

listing image medium 2 सारेगामापा ने रचा इतिहास, पहली बार दो प्रतिभागी बने विजेता

करीब दस महीने तक चले शो के बाद अंजलि और श्रेयान फ़ाइनल तक पहुंचे थे लेकिन दोनों को बराबर बराबर अंक आये जिसके चलते उन्हें संयुक्त विजेता घोषित किया गया। दोनों को पुरस्कार के रूप में पांच पांच लाख रूपये दिए गए। टॉप सिक्स में सोनाक्षी, ध्रुन और वैष्णव भी पहुंचे थे। बच्चों की सिंगिंग प्रतिभा को निखारने के लिए शुरू किये गए इस फेमस रियलिटी शो में इस बार नेहा कक्कड़ , हिमेश रेशमिया और जावेद अली जज थे जबकि 30 लोगों की जूरी भी अलग से बनाई गई थी।

आदित्य नारायण ने इस बार भी शो को होस्ट किया। विजेता बनने के बाद अंजलि ने कहा कि ये उनके लिये किसी सपने के पूरे होने जैसा है और वो यहां से बहुत कुछ सीख कर जा रही हैं। अंजलि शो में चैलेंजर के तौर पर आई थीं। कोलकाता के श्रेयान ने भी कहा कि वो बहुत रियाज़ कर कड़ी मेहनत से फ़ाइनल तक पहुंचे थे और उन्हें इसका ईनाम मिला। ग्रैंड फिनाले में भारती सिंह और रवि दुबे सहित कपिल शर्मा भी पहुंचे थे और उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी का प्रमोशन भी किया

Related posts

सुनो ट्रक ड्राइवरों: लुंगी-बनियान पहनकर ट्रक चलाते पकड़े गए तो देने होंगे Rs 2000 का जुर्माना

Trinath Mishra

विरुष्का के बाद प्रतीक बब्बर भी लेने जा रहे सात फेरे

Vijay Shrer

कासगंज में बिकरू कांड दोहराने की कोशिश, शराब माफिया के हमले में सिपाही शहीद, दरोगा गंभीर

Pradeep Tiwari