Breaking News मनोरंजन

सारेगामापा ने रचा इतिहास, पहली बार दो प्रतिभागी बने विजेता

listing image medium 1 सारेगामापा ने रचा इतिहास, पहली बार दो प्रतिभागी बने विजेता

मंबई। छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियालिटि सिंगिंग शॉ सारेगामापा लिटिल चैंप्स को अपना विजेता मिल गया है, लेकिन इस बार इस मुकाम को हासिल करने वाले एक नहीं बल्कि दो बच्चें हैं। सारेगामापा लिटिल चैंप्स का खिताब इस बार पश्चिम बंगाल के श्रेयान भट्टाचार्य और महाराष्ट्र की अंजलि गायकवाड़ ने हासिल किया है। इन दोनों को बराबरी के अंक मिलने के चलते साझा विजेता घोषित किया गया। बता दें कि सारेगामापा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो लोगों ने ये खिताब अपने नाम किया है।

 

listing image medium 2 सारेगामापा ने रचा इतिहास, पहली बार दो प्रतिभागी बने विजेता

करीब दस महीने तक चले शो के बाद अंजलि और श्रेयान फ़ाइनल तक पहुंचे थे लेकिन दोनों को बराबर बराबर अंक आये जिसके चलते उन्हें संयुक्त विजेता घोषित किया गया। दोनों को पुरस्कार के रूप में पांच पांच लाख रूपये दिए गए। टॉप सिक्स में सोनाक्षी, ध्रुन और वैष्णव भी पहुंचे थे। बच्चों की सिंगिंग प्रतिभा को निखारने के लिए शुरू किये गए इस फेमस रियलिटी शो में इस बार नेहा कक्कड़ , हिमेश रेशमिया और जावेद अली जज थे जबकि 30 लोगों की जूरी भी अलग से बनाई गई थी।

आदित्य नारायण ने इस बार भी शो को होस्ट किया। विजेता बनने के बाद अंजलि ने कहा कि ये उनके लिये किसी सपने के पूरे होने जैसा है और वो यहां से बहुत कुछ सीख कर जा रही हैं। अंजलि शो में चैलेंजर के तौर पर आई थीं। कोलकाता के श्रेयान ने भी कहा कि वो बहुत रियाज़ कर कड़ी मेहनत से फ़ाइनल तक पहुंचे थे और उन्हें इसका ईनाम मिला। ग्रैंड फिनाले में भारती सिंह और रवि दुबे सहित कपिल शर्मा भी पहुंचे थे और उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी का प्रमोशन भी किया

Related posts

उत्तराखंड चुनावः प्रियंका गांधी ने कांग्रेस का मेनिफेस्टो किया जारी, फ्री चारधाम यात्रा का किया वादा

Rahul

मलाइका अरोड़ा का लेपर्ड प्रिंट ब्रालेट-स्कर्ट में SEXY फोटोशूट, फोटो वायरल, हुई ट्रोल

Rahul

Facebook के शेयर में बड़ी गिरावट से टूटा यूएस मार्केट,

rituraj