Breaking News featured खेल

नहीं रहे बीसीसीआई के पूर्व महाप्रबंधक, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

m v shridhar नहीं रहे बीसीसीआई के पूर्व महाप्रबंधक, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

नई दिल्ली। बीसीसीआई के पूर्व महाप्रबंधक डॉ. एमवी श्रीधर का दिल का दौरा पड़ने से 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि उन्होंने हाल ही में बीसीसीआई के महाप्रबंधक पद से इस्तीफा दिया था। श्रीधर को हैदराबाद स्थित उनके घर पर दौरा पड़ा और वो वहीं से इस दुनिया से रुकस्त हो गए।  श्रीधर ने लगभग 4 साल तक बीसीसीआई के महाप्रबंधक का पद संभाला था। यहीं नहीं श्रीधर 1990 के दशक में हैदराबाद टीम की तरफ से बल्लेबाजी भी कर चुके हैं और टीम के बेहतर कप्तानों से एक रहे हैं।

श्रीधर ने अपने क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा समय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरूद्दीन के साथ गुजारा है। उन्होंने अब्दुल अजीम के साथ टीम की बल्लेबाजी की बागडोर भी संभाली है।  दाय हाथ के सलामी बल्लेबाज एमवी ने हैदराबाद की टीम में रहते हुए प्रथम श्रेणी के 97 मैचों में 49-91 की औसत के साथ 6701 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 366 रन का रहा था। इसके अलावा कई बार संकट की स्थिति में बीसीसीआई के ‘तारणहार’ भी साबित हुए।

m v shridhar नहीं रहे बीसीसीआई के पूर्व महाप्रबंधक, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स से जुड़े कुख्यात ‘मंकीगेट’ प्रकरण के दौरान आस्ट्रेलिया में प्रशासनिक मैनेजर के रूप में श्रीधर की भूमिका की काफी सराहना की गई। श्रीधर पूरी सुनवाई के दौरान मौजूद रहे और वह टीम और बोर्ड के बीच कड़ी का काम कर रहे थे। जुलाई में कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के कारण अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद श्रीधर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज भेजा था।

श्रीधर ने संजय बांगड़ ने कोङ्क्षचग की जिम्मेदारी भी निभाई हुई है, जबकि श्रीधर को कैरेबियाई देशों में खिलाडिय़ों को अच्छी मानसिक स्थिति में रखने और उनकी जरूरतों का ध्यान रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। श्रीधर इसके अलावा हैदराबाद क्रिकेट संघ के सचिव भी रहे और उनका यह कार्यकाल विवादास्पद रहे जिसमें उन पर कई क्लबों से जुड़े रहने के आरोप लगे। उनके खिलाफ हितों के टकराव के आरोप लगाए गए। यही बीसीसीआई के महाप्रबंधक पद से इस्तीफा देने का उनका मुख्य कारण भी था।

Related posts

पीएम मोदी होंगे अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर

bharatkhabar

Agra: इनामी बदन सिंह का पुलिस को कराना पड़ा अंतिम संस्कार, जानिए क्यों

Aditya Mishra

लखनऊ: महंत नृत्यगोपाल दास की सेहत में सुधार, हालचाल जानने मेदांता पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डॉक्टरों से ली महंत के स्वास्थ्य की जानकारी  

Saurabh