featured Breaking News देश यूपी राज्य

यूपी: शुगर मिल से निकली गैस, 500 बच्चे बेहोश

photo 2 1 यूपी: शुगर मिल से निकली गैस, 500 बच्चे बेहोश

शामली। यूपी के शामली में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां शुगर मिल का वेस्टेज नष्ट करने के लिए उसपर केमिकल डाला गया था लेकिन उसके पास एक स्कूल में वेस्टेज से निकली गैस चली गई जिसके बाद स्कूल में 5 सौ से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए। जिसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

photo 2 1 यूपी: शुगर मिल से निकली गैस, 500 बच्चे बेहोश
500 kids ill after gas leak from sugar factory

यहां शहर बुढ़ाना रोड पर सर शादी शुगर मिल के वेस्टेज को खत्म करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन इस केमिकल से एक गैस निकली जोकि पास के सरस्वती विद्या मंदिर और सरस्वती जूनियर हाई स्कूल में चली गई। यह गैस इतनी ज्यादा घातक थी कि इसमें 500 से अधिक बच्चे बेहोश हो गए। मामले की जानकारी जैसे ही बच्चों के परिजनों को मिली तो आनन फानन में सभी परिजन मौके पर इकट्ठा हो गए। जानकारी है कि शुगर मिल से निकला वेस्टेज सड़क किनारे डाल दिया जाता है।

जिसके बाद पानी इकट्ठा होने के बाद इसे रिसाइकिलिंग के लिए भेजा जाता है। लेकिन शुगर मिल के कर्मचारी इसे तबाह करने के लिए केमिकल डार रहे थे जिससे निकली गैस पास ही के स्कूलों में चली गई और यह हादसा हो गया। वही परिजनों ने हंगामा भी करना शुरू कर दिया। परिजनों की मांग है कि मिल के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

छत्तीसगढ़ सरकार ने की श्रमिक न्याय योजना लाने की तैयारी

Rani Naqvi

सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले सोनू सूद, ‘देश के मेंटर्स’ कार्यक्रम के होंगे ब्रांड एंबेसडर, जानिए, चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले?

Saurabh

पंजाब: अमृतसर के पॉश इलाके में कूड़े के ढेर में मिला हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप

Saurabh