Breaking News यूपी

दिवंगत एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को दी 5-5 लाख की सहायता राशि

WhatsApp Image 2021 05 17 at 5.52.40 PM दिवंगत एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को दी 5-5 लाख की सहायता राशि
– ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने सौंपे चेक 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 108, एएलएस व 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था जीवीके ईएमआरआई ने अपने पांच दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि दी। इन सभी कर्मचारियों की सेवाकाल के दौरान मृत्यु हो गई थी।
इनमें अमिताभ मिश्र, प्रेम शंकर यादव, अंकुर कुमार, शिवराज स‍िंह एवं जयवीर के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई।
WhatsApp Image 2021 05 17 at 5.52.41 PM 1 दिवंगत एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को दी 5-5 लाख की सहायता राशि
परिजन को सहायता राशि का चेक सौंपते जीवीके ईएमआरआई के वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी
इस संबंध में जीवीके ईएमआरआई, यूपी के एचआर हेड लिंगराज दास ने बताया कि संस्था के वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने सोमवार को दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को सहायता राशि के चेक सौंपे हैं।
उन्होंने दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बुलेंस कर्मचारी दिन-रात युद्धस्तर पर लोगों को सेवाएं दे रहे हैं। सेवाप्रदाता संस्‍था कर्मचारियों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
WhatsApp Image 2021 05 17 at 5.52.41 PM दिवंगत एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को दी 5-5 लाख की सहायता राशि
परिजन को सहायता राशि का चेक सौंपते जीवीके ईएमआरआई के वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी
लिंगराज दास ने बताया कि प्रेमशंकर यादव महाराजगंज,  शिवराज स‍िंह फर्रूखाबाद और जयवीर महोबा जनपद में पायलट के रूप में कार्यरत थे।
WhatsApp Image 2021 05 17 at 5.52.42 PM दिवंगत एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को दी 5-5 लाख की सहायता राशि
परिजन को सहायता राशि का चेक सौंपते जीवीके ईएमआरआई के वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी
जबकि अंकुर कुमार ईएमटी के रूप में जनपद जालौन और अमिताभ मिश्र इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के रूप में लखनऊ में कार्यरत थे। ड्यूटी के दौरान विभिन्‍न कारणों से इनकी मृत्‍यु हो गई थी।

Related posts

फतेहपुर में पहले दिन 2750 मतदानकर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

Shailendra Singh

योगी राज में सुरक्षित नहीं बेटियां, बरेली में दो बहनों को जलाकर मारने की कोशिश

Rani Naqvi

गोल्ड कोस्ट में सोना जीतने वाली पूनम यादव पर किया गया ईंट-पत्थरों से हमला

lucknow bureua