featured देश

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की गली में निकले कोरोना के 46 पॉजिटिव केस, पूरा इलाका हुआ सील 

जाहगीरपूरी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की गली में निकले कोरोना के 46 पॉजिटिव केस, पूरा इलाका हुआ सील 

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। नया मामले जहांगीरपुरी इलाके की एक गली से सामने आए हैं जहां एक साथ गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। वहीँ एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में गली समेत पूरे इलाके को सील कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि इलाके के एच ब्लॉक की गली में 46 लोग कोरोना के शिकार पाए गये हैं। इससे पहले एच ब्लॉक की तीन गलियों को 14 अप्रैल को ही सील किया था। वहीँ, संक्रमित आए इस 46 लोगों को नरेला के क्वारनटीन सेंटर में ले जाया गया है।

बता दें, जहांगीरपुरी से ये तीसरा बड़ा मामला है जब एक साथ इतने लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं इससे पहले जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक से 31 मामले एक साथ सामने आए थे। इसके अलावा जहांगीरपुरी थाना इलाके में पुलिस स्टाफ में कुल 7 लोग संक्रमित मिले थे। इसी के साथ जहांगीरपुरी में आस-पास के इलाकों से 89 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

https://www.bharatkhabar.com/rajasthan-government-decided-to-recruit-2000-doctors-and-more-than-9000-nursing-staff-soon/

बताते चले कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ कर 2,248 तक पहुंच गई है, जबकि 48 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 611 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Related posts

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना से 163 की मौत, 29754 नए मरीज

sushil kumar

ब्रिक्स सम्मेलन में उठेगा मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने का मुद्दा

Rahul srivastava

मध्यप्रदेश के इंदौर में 42 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 164 पहुंची

Shubham Gupta