featured खेल

फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में घुसेने पर 4 लोगों को मिली 15 दिन की जेल

फीफा वर्ल्ड कप में पिच तक पहुंचे लोग फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में घुसेने पर 4 लोगों को मिली 15 दिन की जेल

रूस की राजधानी मॉस्को में 15 जुलाई को खेले गए विश्व कप फाइनल फुटवॉल मैच में ‘पूसी रायट फेमीनिस्ट पंक ग्रुप’ के चार सदस्य पुलिस की ड्रेस पहनकर पिच तक पहुंचने के जुर्म में चारों को 15 दिन जेल की सजा दी गई है।

फीफा वर्ल्ड कप में पिच तक पहुंचे लोग फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में घुसेने पर 4 लोगों को मिली 15 दिन की जेल

 

बता दें कि मॉस्को की अदालत ने वेरोनिका निकुलशिना, ओल्गा कुराचेवा, ओल्गा पाखतुसोवा और प्योतर वेरजिलोव को 15 दिन जेल की सजा सुनाई। अदालत ने दोषियों को तीन साल तक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थलों पर पहुंचने पर प्रतिबंध लगाया है।

 

फीफा वर्ल्ड कप-फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से करारी मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

मालूम हो कि ‘मीडियाजोना’ समाचार वेबसाइट ने सोमवार को इस खबर को प्रकाशित किया। इन चारों को दर्शकों के बर्ताव से जुड़े नियमों के घोर उल्लंघन का दोषी पाया गया है।गौरतलब है कि इस आरोप के अंतर्गत अधिकतम सजा 15 दिन है।

बता दें कि खबर के अनुसार चारों दोषी रविवार को मास्को के लुज्निकी स्टेडियक की पिच पर पहुंच गए थे। जिससे फ्रांस और क्रोएशिया के बीच चल रहे विश्व कप फाइनल के दूसरे हाफ का खेल कुछ देर रोकना पड़ा था।बताते चलें कि इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों जैसे विश्व के बड़े नेता उपस्थित थे।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहेगा 9 अगस्त, जानें आज का राशिफल

Nitin Gupta

दक्षिण मेरठ विधायक सोमेंद्र तौमर ने शुरू की मोदी-योगी रसोई, 5000 लोगों को मिल रहा शुद्ध भोजन

Shubham Gupta

बढ़ती महंगाई के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता , अक्तूबर माह में बढ़ गई थोक महंगाई, यहां पहुंचे आंकड़ें

Rahul