featured देश बिज़नेस

बढ़ती महंगाई के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता , अक्तूबर माह में बढ़ गई थोक महंगाई, यहां पहुंचे आंकड़ें

Vegetable price increase

एक तरफ जहां देश में कोरोना की रफ्तार कम हुई है तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लगातार बढ़ रही महंगाई अब चिंता का विषय बनती जा रही है।

 

हालांकि सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में थोक महंगाई सितंबर की तुलना में बढ़कर 12.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि सितंबर में थोक मुद्रास्फीति 10.66 प्रतिशत थी।

इम्युनिटी बूस्टर के दाम हो रहे बूस्ट, जानिए क्‍या बोले लखनऊवासी
डरा रहे आंकड़ें

खाद्य कीमतों की कीमतों में तेजी से खुदरा महंगाई अक्तूबर में मामूली बढ़कर 4.48 फीसदी पर पहुंच गई। हालांकि, यह अब भी आरबीआई के तय लक्ष्य के दायरे में है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई 4.35 फीसदी रही थी। जबकि अक्तूबर, 2020 में यह आंकड़ा 7.61 फीसदी रहा था। इस दौरान ग्रामीण महंगाई सितंबर के 4.13 फीसदी से घटकर 4.07 फीसदी रह गई, जबकि शहरी क्षेत्र की महंगाई दर 4.57 फीसदी से बढ़कर 5.04 फीसदी पहुंच गई।

यह भी पढ़े

क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार गंभीर, आज होगी अहम बैठक, क्रिप्टोकरेंसी पर बिल पेश करने की तैयारी में मोदी सरकार !

लगातार बढ़ रही महंगाई

आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने यानि अक्तूबर में ईंधन और बिजली की कीमतों में तेजी के कारण थोक महंगाई में बढ़ावा हुआ है। हालांकि इसके अलावा, खाने-पीने के सामानों में भी थोक महंगाई की दर बढ़कर 1.14 फीसदी से 3.06 फीसदी हो गई है। जो परेशानी का कारण है।

इन चीजों पर पढ़ रहा है असर

पिछले कुछ महीनों में ईंधन की कीमतों में वृद्धि कम थी। लेकिन अक्तूबर में ईंधन मुद्रास्फीति फिर से बढ़कर 37.2 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर के 24.8 प्रतिशत पर थी। हालांकि यह आंकड़ा अगस्त के 26 प्रतिशत और जुलाई के 27 प्रतिशत रहा था।

 

fruits बढ़ती महंगाई के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता , अक्तूबर माह में बढ़ गई थोक महंगाई, यहां पहुंचे आंकड़ें

सब्जियों से लेकर खाने -पीने की चीज़ेें भी हुई महंगी

आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान खाने-पीने के सामानों में भी महंगाई दर्ज की गई है। सब्जियों के दाम भी 32.45 फीसदी से बढ़कर -18.49 फीसदी तक पहंुच गए हैं। इसके साथ ही विनिर्मित वस्तुओं की थोक महंगाई दर 11.41 फीसदी से बढ़कर 12.04 फीसदी हो गई है।

बढ़ती महंगाई पर सरकार ने दी सफाई

लगातार बढ़ती महंगाई पर सरकार ने भी अपनी सफाई दी है। उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अक्तूबर 2021 में मुद्रास्फीति की उच्च दर मुख्य रूप से पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में खनिज तेलों, मूल धातुओं, खाद्य उत्पादों, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, रसायन और रासायनिक उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के कारण है।

 

Related posts

नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन और यूनिसेफ ने की युवा चैम्पियन पुरस्कारों की घोषणा

mahesh yadav

मोदी कैबिनेट ने दी आकाश मिसाइल के निर्यात को मंजूरी, जानें रक्षा मंत्री ने क्या कहा-

Aman Sharma

शेयर बाजार : शुरूआती कारोबार में आई गिरावट

Anuradha Singh