featured देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटन

dfsdsdf 1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटन किया। भोपाल में देश के पहले वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है।

पीएम मोदी ने किया रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैषण भी मौजूद रहे। भोपाल में देश के पहले वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है। रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन है। यहा एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। गोंड रानी कमलापति के नाम पर इस स्टेशन का नामकरण किया गया है।

नवनिर्मित स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

इस नवनिर्मित स्टेशन पर यात्रियों को अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, मॉल, स्मार्ट पार्किंग समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन देश का पहला ISO-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है। जुलाई 2016 में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इस स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए पहला अनुबंध किया गया था।  यहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दी गई हैं। इन पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

हबीबगंज रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के नाम से जाना जाएगा

राज्य के परिवहन विभाग ने स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। कई स्तरों तक जाकर औपचारिक रूप से प्लेटफॉर्म पर नाम बदलने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। इसी के साथ अब हबीबगंज रेलवे स्टेशन भोपाल की अंतिम गोंड शासक रानी कमलापति के नाम से जाना जाएगा। हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर रखने का फैसला उनकी वीरता और पराक्रम को देखते हुए लिया गया।

Related posts

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कल, काशी को देंगे पांच बड़ी सौगातें

Shailendra Singh

कानपुर में अखिलेश यादव ने किया मेट्रो का शिलान्यास

shipra saxena

गन्ने की उपज को बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने लगाया जोर

Rahul