featured उत्तराखंड राज्य

चुनावी वादों तक सीमित है अल्मोड़ा, मेडिकल कॉलेज को 11 वर्षों से नहीं मिली मान्यता

Screenshot 2021 11 15 161629 चुनावी वादों तक सीमित है अल्मोड़ा, मेडिकल कॉलेज को 11 वर्षों से नहीं मिली मान्यता

Nirmal Almora चुनावी वादों तक सीमित है अल्मोड़ा, मेडिकल कॉलेज को 11 वर्षों से नहीं मिली मान्यतानिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

अल्मोड़ा में बन रहे मेडिकल कॉलेज को अभी भी नही मिली मान्यता जबकि 2010 से लगातार इसमें कार्य चलने के बाद भी आज 11 वर्ष बीत गए हैं अभी भी एनएमसी की मान्यता की कार्यवाही पूरी नही कर पाई है|

Screenshot 2021 11 15 161700 चुनावी वादों तक सीमित है अल्मोड़ा, मेडिकल कॉलेज को 11 वर्षों से नहीं मिली मान्यता

सरकार जबकि हर चुनाव में यह अल्मोड़ा के लिये प्रमुख मुद्दा बना रहता है आज तक यह मेडिकल कॉलेज वादों में ही है भाजपा की सरकार आते ही इसको 2021 में संचालित होने का दावा किया गया पर हकीकत ये है कि अभी भी दावों में ही नजर आ रहा है 

Screenshot 2021 11 15 161551 चुनावी वादों तक सीमित है अल्मोड़ा, मेडिकल कॉलेज को 11 वर्षों से नहीं मिली मान्यता

प्रदेश में विधानसभा उपाध्यक्ष व अल्मोड़ा के विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने दावा किया है कि 2022 में मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लगातार इसमें कार्य कर रही है औऱ एनएमसी से जल्दी इसको मान्यता देने के लिये आग्रह किया गया है। 

Related posts

मेरठ में नोट बंदी पर सीएम केजरीवाल ने बोला पीएम मोदी पर हमला

piyush shukla

लखनऊ: सीएम आवास पर फिर से लगेगा जनता दरबार, इस दिन से लोगों की समस्‍याएं सुनेंगे मुख्‍यमंत्री

Shailendra Singh

विराट अकेले नहीं हैं, इसके पहले भी ये भारतीय कप्तान हार चुके हैं ICC चैंपियनशिप

Aditya Mishra