Breaking News featured देश

शादी के लिए निकासी राशि ढ़ाई लाख, पुराने नोटों को बदलने की सीमा घटी

Shaktikant das शादी के लिए निकासी राशि ढ़ाई लाख, पुराने नोटों को बदलने की सीमा घटी

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से देश में पैसे को लेकर मची हाहाकार के बीच सरकार ने जनता को थोड़ी राहत दी है। शादी के लिए सरकार ने बैंको की निकासी राशि बढ़ाकर ढ़ाई लाख कर दी है। गुरुवार को वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश में शादी-विवाह का समय है, ऐसे में जिस घर में शादी है वो ढ़ाई लाख रुपए तक की रकम को निकाल सकते हैं, इसके साथ ही पुराने नोटों को बदलने की सीमा को 4500 से घटाकर 2000 कर दिया गया है, यह नियम शुक्रवार से लागू किया जाएगा।

shaktikant-das

गुरुवार को सरकार ने किसानों का भी थोड़ी राहत देने की कोशिश की है। देश मे रबी के फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है जिसको देखते हुए सरकार ने जिसको देखते हुए किसानों के लिए एक सप्ताह में अधिकतम निकास राशि की सीमा को 25 हजार कर दिया है। रबी के मौसम में बुवाई सुनिश्चित करने के लिए फसल ऋण या किसान क्रेडिट कार्ड के एवज में किसानों को एक हफ्ते में 25,000 रुपये निकासी की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही कृषि ऋण बीमा प्रीमियम भुगतान की समयसीमा 15 दिन बढ़ायी गई है।

मीडिया को संबाधित करते हुए वित्त सचिव ने कहा कि देश में पैसों के लिए लाइनें लगी हुई हैं, ऐसे में जिनके घरों में शादी है सरकार ने उनका ख्याल रखते हुए उस परिवार के लिए निकास राशि की सीमा ढ़ाई लाख की है। इसके लिए जिनकी शादी है उनके माता या पिता केवाईसी को पूरा करते हुए ढ़ाई लाख रुपए अपने बैंक खाते से निकाल सकेंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार के ग्रुप सी तक के कर्मचारी नवंबर माह के वेतन में से दस हजार रुपए तक अग्रिम वेतन ले सकते हैं। रबी की बुवाई को यान रखते हुए किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए अब से किसान प्रति सप्ताह 25000 रुपए निकाल सकेंगे।

 

Related posts

Coronavirus: 8 अप्रैल के बाद सबसे कम केस, 24 घंटे में 1.27 लाख मामले, 3 हजार से कम मौतें

Saurabh

फ्रांस के नीस शहर में हुई सनसनी खेज वारदात, चाकू से हमला कर 3 लोगों को उतारा मोत के घाट

Samar Khan

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- भारत को कब मिलेगी इस बीमारी से निजात

Aman Sharma