Breaking News featured देश

रामगोपाल का ‘सपा रिटर्न’, 6 साल का निलंबन रद्द

ramgopal yadav रामगोपाल का ‘सपा रिटर्न’, 6 साल का निलंबन रद्द

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से बाहर किए गए राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता रामगोपाल यादव की एक बार फिर से सपा में वापसी हुई है। पार्टी में पारिवारिक कलह को लेकर पार्टी से निलंबित किए गए रामगोपाल यादव के निलंबन को रद्द करते हुए आज सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में एकबार फिर से उनका स्वागत किया। इसके साथ ही रामगोपाल पर लगे 6 साल के निलंबन को भी रद्द करते हुए उनके सारे पुराने पदों को उन्हे वापस कर दिया गया है। रामगोपाल वापसी के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव, प्रवक्ता और पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य के पदों पर बने रहेंगे।

ramgopal-yadav

सपा सरकार मंे पारिवारिक कलह अब सुलझती हुई नजर आ रही है। बुधवार को नोटबंदी को लेकर सपा की तरफ से जबाब देने के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रामगोपाल की एकबार फिर से पार्टी में वापसी हो सकती है। रामगोपाल की पार्टी में वापसी को लेकर सपा सुप्रीमो ने कहा कि, रामगोपाल की पार्टी में एकबार फिर से वापसी हो रही है, वें अपने सारे पदों पर एकबार फिर से कायम रहेंगे, पार्टी उन्हें सासम्मान सारे पदों को वापस करती है। अपको बता दें कि पिछले महीने 23 अक्टूबर को रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 महीनों के लिए निलंबित कर दिया गया था, रामगोपाल यादव मुख्यमंत्री अखिलेश के करीबी माने जाते रहे हैं।

अपनी वापसी को लेकर मीडिया को संबोधित करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी से उन्हें जरुर बाहर किया गया था पर नेताजी कभी उनके खिलाफ नहीं थे। पार्टी में एकबार फिर से सेवा का अवसर देेने के लिए मैं नेताजी और पार्टी के वरिष्ठगणों का धन्यवाद देता हूं, इस फैसले से पार्टी में खुशी है। मीडिया के एक सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए हमेशा से सभी तरह से समर्पित हैं, शिवपाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिवपाल मेरे छोटे भाई है, छोटों की गलती को बड़े माफ कर दिया करते हैं।

Related posts

गोंडा- टैंकर ट्रांसपोर्टर ही कराते हैं पेट्रोल चोरी

Breaking News

यूक्रेन में फंसी मध्यप्रदेश की MBBS की छात्रा शचि शर्मा, पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई मदद की गुहार

Rahul

पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरो पर, तारीख की घोषणा के बाद बजेगी रणभेरी

bharatkhabar