Breaking News featured दुनिया

फ्रांस के नीस शहर में हुई सनसनी खेज वारदात, चाकू से हमला कर 3 लोगों को उतारा मोत के घाट

फ्रांस

फ्रांस के नीस शहर में एक संदिग्ध हमलावर ने सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया हैं। जहाँ पर उसने कई लोगों पर चाकू से हमला किया हैं। फ़्रांस की पुलिस के मुताबिक हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हुई हैं। जिसमें एक महिला का बर्बरता पूर्वक सिर काट दिया गया हैं। यह हमला फ़्रांस के मशहूर नॉट्रे डाम चर्च के पास हुआ हैं। हमले में कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

आतंकी हमला होने के संकेत : मेयर

नीस के मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध हमलावर बार-बार ‘अल्लाहू अकबर’ चिल्ला रहा था। फ़िलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। साथ ही मेयर ने कहा कि जिस तरह यह हमला हुआ हैं, उससे इसके ‘आतंकी हमला होने के’ संकेत मिलते है।

राष्ट्रीय आतंकविरोधी टीम जांच में जुटी

इसी आधार पर फ्रांस की राष्ट्रीय आतंकविरोधी टीम ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। नीस भूमध्य सागर के तट पर स्थित दक्षिणी फ़्रांस का एक प्रमुख शहर हैं। जहां पर हमला किया गया हैं।

प्रशासन ने की हमले वाले इलाके में न जाने की अपील

नीस के स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो फ्रेंच रिवेरा सिटी के इलाके में जाने से बचें। फ्रांसीसी गृह मंत्री जेराल्ड डारमेनान ने कहा है कि वो पेरिस में एक आपातकालीन बैठक बुला रहे हैं। हमले के बाद फ्रांस की संसद में शोक जाहिर करने के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया।

फ्रांसीसी पीएम ने की संयम बरतने की अपील

फ्रांसीसी पीएम ज्याँ कैस्टेक्स ने लोगों से एकता और संयम बनाए रखने की अपील की हैं। उन्होंने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि ये एक गंभीर चुनौती है जो हमारे देश के सामने खड़ी हो रही हैं।”

फ्रांस के नीस शहर में हमले बढे

हाल के कुछ सालों में फ्रांस का नीस शहर खतरनाक हमलों का शिकार हुआ हैं। साल 2016 में यहाँ एक ट्यूनीशियाई ड्राइवर ने लोगों को ट्रक से कुचल दिया था। इस घटना में 86 लोगों की मौत हुई थी।

बीते दिनों शिक्षक का कटा गया था सिर

इससे कुछ ही दिनों पहले ही फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक हमलावर ने एक शिक्षक का सिर काट दिया था। अगली सुबह चर्च में सामूहिक प्रार्थना के दौरान एक पादरी का गला काट दिया गया था।

फ्रांसीसी सेना अधिकारी पर सुरक्षा उल्लंघन के आरोप लगाए

Related posts

UP Election 2022: केशव मौर्य का आज सिराथू विधानसभा सीट से भरेंगे नामांकन

Rahul

रामगोपाल को 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर

piyush shukla

गुजरात: EC ने चुनाव प्रचार के विज्ञापनों में पप्पू शब्द का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई

Rani Naqvi