featured यूपी

कोरोना में पैरोल पर छूटे इतने कैदी गायब, जेल प्रशासन के पास नहीं कोई जानकारी

कोरोना में पैरोल पर छूटे इतने कैदी गायब, जेल प्रशासन के पास नहीं कोई जानकारी

गोरखपुर: जिले में कोरोना की पहली लहर के दौरान पैरोल पर छूटे 16 कैदी अपनी समय सीमा पूरी होने के बाद भी जेल वापस नहीं लौटे। जेल प्रशसान के मुताबित छह कैदी ऐसे है जो एक साल से फरार है। जेल प्रशासन को इन कैदियों की कहीं भी सूचना नहीं मिल रही है।

पहली लहर के बाद जब कोरोना की दूसरी वेव हमला किया तो जेल प्रशासन ने 22 कैदियों को 15 जुलाई तक की पैरोल पर छोड़ा था। जेल प्रशासन इन कैदियों को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है। अभी तीसरी लहर को लेकर इनकी पैरोल का समय बढ़ाया जा सकता है।

2020 में मार्च में कोरोना ने पहली बार भारत पर हमला किया था। उसी समय बंदियों की मुलाकात को बंद कर दिया गया था। इसके साथ बुजुर्ग कैदियों और अन्य कैदियों को जमानत देकर पैरौल पर छोड़ दिया गया था। यह सिलसिला दूसरी लहर तक जारी है। 2020 में 26 कैदियों को आठ हफ्ते के लिए पैरोल पर राहत दी गई थी।

अब जब इन कैदियों को अवधि पूरी हो गई है तब यह वापस नहीं आ रहे है। जेल प्रशासन के पास भी इनकी कोई जानकारी नहीं है। जिसको लेकर जेल प्रशासन चिंतित दिख रहा है।

Related posts

यूपी के चुनावी रण में हिस्सा लेंगी आम आदमी पार्टी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

Aman Sharma

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनडी तिवारी को दी श्रृद्धांजलि

mahesh yadav

इंदौर में चल रही राउंड स्क्केयर इंटरनेशनल कॉफ्रेंस में रखा गया रोबोट सोफिया के साथ एक सेशन, जाने क्या कहा

Rani Naqvi