featured मध्यप्रदेश

इंदौर में चल रही राउंड स्क्केयर इंटरनेशनल कॉफ्रेंस में रखा गया रोबोट सोफिया के साथ एक सेशन, जाने क्या कहा

Untitled 3 इंदौर में चल रही राउंड स्क्केयर इंटरनेशनल कॉफ्रेंस में रखा गया रोबोट सोफिया के साथ एक सेशन, जाने क्या कहा

इंदौरः इंदौर की एमराल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रही 51 वीं राउंड स्क्वेयर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में विश्व की पहली रोबोट नागरिक रोबोट नागरिक सोफिया के साथ बातचीत का एक सेशन रखा गया था। फिल्म मेकर उत्तरा सिंह ने सोफिया से विश्व के प्रमुख मुद्दों पर बातचीत की। सोफिया से पूछा गया की क्या वो क्लाइमेट चेंज को लेकर जागरूक हैं, तो सोफिया का कहना था कि वह ना सिर्फ इस मुद्दे पर जागरूक है बल्कि वो विश्व में जहां भी जाती है लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है। सोफिया के अनुसार वह क्लाइमेट चेंज को लेकर सोशल मीडिया से भी जानकारी लेती रहती है।

बता दें कि क्लाइमेट चेंज पर सोफिया ने कहा कि विश्व के सभी देशों की सरकारों को अपनी नीति और आइडियाज में दोनों में बदलाव लाने की आवश्यकता है। इंदौर में चल रही राउंड स्क्केयर इंटरनेशनल कॉफ्रेंस में रोबोट सोफिया के साथ एक सेशन रखा गया था। जिसमें फिल्म मेकर उत्तरा सिंह ने सोफिया से दुनिया में चल रहे प्रमुख मुद्दों पर बात की और सोफिया ने बड़ी ही संजीदगी के साथ इन सभी सवालों के जवाब भी दिए।

जब उत्तरा सिंह ने सोफिया से पूछा कि क्या उनमें फीलिंग्स हैं, तो सोफिया नाराज हो गई और उत्तरा से कहा की आप मेरी फिलिंग को हर्ट कर रही हैं। मेरी अंदर भी भावनाएं हैं। सोफिया से पूछा गया कि क्लाइमेंट चेंज के लिए सरकारों को अपनी नीति या आइडियाज में से किसे बदलना चाहिए तो सोफिया का कहना था की सरकारों को दोनों में बदलाव की आवश्यकता है क्योंकि दोनों ही एक दूसरे पर प्रभाव डालते है।

सोफिया से जब कहा गया की भारतीय लोग डांस काफी पसंद करते हैं, तो सोफिया ने बोला कि डांस तो मुझे भी पसंद है, लेकिन रोबोटिक। कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग देशों से आए बच्चों ने भी सोफिया से कई सवाल किए, जिसके सोफिया ने जवाब दिए। कॉन्फ्रेंस के इस सेशन का छात्रों के साथ उनके शिक्षकों ने भी खूब आनंद लिया।

Related posts

सद्भावना दिवस पर याद किए गए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी  

Rahul

असम में मोदी सरकार के 3 साल का जश्न

Srishti vishwakarma

कर्नाटक के खाद्य मंत्री उमेश कट्टी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, सीएम बोम्मई ने जताया दुख

Rahul