featured यूपी

प्रयागराज में डेंगू की दस्तक, मिले 16 मरीज, अस्पतालों में बनाए गए डेंगू वार्ड

Dengue Prayagraj प्रयागराज में डेंगू की दस्तक, मिले 16 मरीज, अस्पतालों में बनाए गए डेंगू वार्ड

प्रयागराज: गंगा और जमुना का जल स्तर कम होने के बाद शहरी और ग्रामीण तटीय क्षेत्र के लोग अब डेंगू के डंक से परेशान होने लगे हैं। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में डेंगू के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन द्वारा पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही जिले के अंदर तेजी से फैल रहे डेंगू को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने कमर कसते हुए जिले के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल, तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल के साथ ही अन्य सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनवाया है।

डेंगू के मिले हैं 16 मरीज

फिलहाल अभी तक जिले में डेंगू के 16 मरीज मिले हैं, जिसमें 11 शहरी इलाकों में और 5 ग्रामीण इलाकों के पाए गए हैं। प्रयागराज सीएमओ अधिकारी के मुताबिक, अभी तक जिले में डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

शहरी इलाके में डेंगू का प्रकोप ज्यादा

बता दें कि अब तक प्रयागराज के शहरी इलाके से 11 डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में खलबली मची हुई है। शहरी इलाके से मिले इन डेंगू मरीजों में ज्यादातर तेलियरगंज इलाके के रहने वाले हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने इस इलाके के साथ ही आस-पास भी दवाओं का छिड़काव करवाते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।   

Related posts

मध्यप्रदेश आंदोलन। मंदसौर जाने के लिए दिल्ली से रवाना हुए राहुल गांधी

Rani Naqvi

रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम समते चार लोग दोषी करार, 17 जनवरी को होगा सजा का एलान

Rani Naqvi

पीएम मोदी की तस्वीर पर बढ़ी तल्खी, कांग्रेस ने खड़े किए कई सवाल

shipra saxena