featured देश

पीएम मोदी के इंटरव्यू के बाद कांग्रेस ने पूछे 10 सवाल

randeep surjewala पीएम मोदी के इंटरव्यू के बाद कांग्रेस ने पूछे 10 सवाल

नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह इंटरव्यू 95 मिनट तक लगातार चला.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने  इंटरव्यू  में राम मंदिर, लोकसभा चुनाव 2019, जीएसटी, नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे.

randeep surjewala पीएम मोदी के इंटरव्यू के बाद कांग्रेस ने पूछे 10 सवाल

कांग्रेस ने मांगा 10 सवालों का जवाब

राम मंदिर के मुद्दे पर साफ कर दिया है कि राम मंदिर मुद्दे पर अध्यादेश लाने के बारे में अदालती प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही विचार किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के जवाब में कांग्रेस ने उनपर 10 सवाल दागे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी पर हमला बोला। इस प्रेस कांफ्रेंस से पहले सुरजेवाला ने ट्वीट कर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी की ‘मैं’ को ही पूरे देश भुगत रहा है।

भुगत रहा है देश-

1 नोटबंदी

2 गब्बर सिंह टैक्स

3 बैंक फ़्रॉड

4 काला धन वालों की मौज

5 15 लाख हर खाते में

6 राफ़ेल का भ्रष्टाचार

7 महँगाई

8 राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़

9 किसान पर मार

10 अच्छे दिन

सुरजेवाला ने कहा

-वादा किया था कि हर किसी के खाते में 15 लाख रुपये डालने का, क्यों नहीं मिले।

-2 करोड़ रोजगार का वादा किया था उसका क्या हुआ?

-किसान को 15 फीसदी मुनाफे का जुमला था, लागत भी नहीं मिल पाई।

-वादा था व्यापार को सरल बनाने का लेकिन जीएसटी का गब्बर सिंह टैक्स लगाकर धंधा मंदा, व्यापार चौपट क्यों कर डाला?

-नोटबंदी में कालाधन वालों की ऐश, रातोंरात सफेद बनाया सारा कैश, लाखों महिलाओं का स्त्रीधन लूटा, 120 लोग बैंक की लाइन में मरे इसका जवाब कौन देगा।

-राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ क्यों किया, कश्मीर में 428 जवान शहीद हो गए, सैकड़ों नागरिक भी मारे गए।

-गंगा मां साफ हो गई क्या? 38 स्थानों पर गंगा उतनी ही मैली है। स्मार्ट सिटी का क्या हुआ, स्टार्ट अप इंडिया, क्लीन इंडिया का नाम लेना भी छो़ड़ दिया।

-पेट्रोल डीजल इतना महंगा क्यों है, क्या यही अच्छे दिन हैं। भुगत रहा है पूरा देश।

राम मंदिर मुद्दे पर पीएम मोदी बोले- अध्यादेश नहीं लाएगी हमारी सरकार

सुरजेवाला ने पीएम के बयान पर कहा, “राम मंदिर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर नासमझी या जान बूझ कर पूरे मामले को व्यवधान में डालने का प्रयास किया है.” सुरजेवाला ने कहा, ”कांग्रेस मानती है कि सुप्रीम कोर्ट में मामला है और सबको कोर्ट के फैसले को मनाना चाहिए. कोर्ट के फैसले के बाद किसी ऑर्डिनेंस की जरूरत नहीं है. लेकिन मोदी जी ने निर्णय के बाद ऑर्डिनेंस की बात कह दी है. एक बात और साफ हो गई कि वो ना मोहन भागवत की बात मानते हैं ना अपने पार्टी के नेताओं की.

Related posts

Uttarakhand Election 2022: मोदी-योगी की जोड़ी उत्तराखंड में भरेंगी चुनावी हुंकार, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

Neetu Rajbhar

अनिज विज ने कसा कांग्रेस पर तंज कहा, गजब की युगलबंदी है कांग्रेस और पाकिस्तान में

Ankit Tripathi

सीएम रावत ने नेहरू स्टेडियम रूड़की में सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत ब्याज मुक्त ऋण के चैक वितरित किये

Rani Naqvi