featured देश राज्य

LIVE: सबरीमाला मंदिर पर महिलाओं का प्रवेश धार्मिक आस्था का मामला है-मोदी

पीएम मोदी का ani को इंटरव्यू LIVE: सबरीमाला मंदिर पर महिलाओं का प्रवेश धार्मिक आस्था का मामला है-मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 का पहला इंटरव्यू दिया है। मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा है कि राम मंदिर पर अभी अध्यादेश नहीं लाया जाएगा। कानूनी प्रक्रिया के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा।

पीएम मोदी का ani को इंटरव्यू LIVE: सबरीमाला मंदिर पर महिलाओं का प्रवेश धार्मिक आस्था का मामला है-मोदी
LIVE: PM मोदी ने 2019 का पहला इंटरव्यू दिया

BJP को क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह चला रहे हैं के सवाल पर मोदी ने कहा कि ऐसा वह लोग कहते हैं जो बीजेपी को जानते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन है और बीजेपी सिर्फ दो व्यक्तियों से नहीं, पोलिंग बूथ से चलती है।

कांग्रेस मुक्त भारत पर मोदी का जवाब

भाजपा के कांग्रेस मुक्त नारे पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक सोच, एक कल्चर है और यही कल्चर देश में फैल गया था। इसीलिए जब मैं कांग्रेस मुक्त कहता हूं तो इस प्रकार की सोच और कल्चर से मुक्ति की बात करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि  दुर्भाग्य है कि देश में मजबूत विपक्ष नहीं है।

मोदी तेलंगाना और मिजोरम में बीजेपी की सत्ता आएगी ऐसा कोई नहीं कहता था। लेकिन छत्तीसगढ़ में साफ-साफ नतीजा आया और बीजेपी को हार मिली। मध्य प्रदेश और राजस्थान में हार उन्होंने कहा कि यहां लंबी एंटी इनकमबेंसी थी। लेकिन उसके बाद हरियाणा में स्थानीय चुनाव बीजेपी ने जीते है। जम्मू कश्मीर में बीजेपी और उससे जुड़े लोगों ने चुनाव जीते। मोदी ने कहा कि जीत और हार यही एक मानदंड नहीं होता है।

2018 पर मोदी ने जताया संतोष

साल 2018 में गरीबों को मुफ्त इलाज देने पर संतोष जताते हुए सभी देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी। पीएम ने वर्ष 2018 को सबसे सफल साल बताया। उन्होंने इस साल विधानसभा चुनावों में मिली हार पर कहा कि चुनाव देश के अनके पहलुओं में से एक छोटा पहलू होता है। जबकि दूसरे तरफ आयुष्मान योजना है, जिससे गरीबों का इलाज हो रहा है और यह मेरे लिए बहुत संतोष का विषय है। साल 2018 में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है।

कर्जमाफी पर मोदी का जवाब

कांग्रेस सरकारों द्वारा किसानों की कर्जमाफी पर पीएम ने कहा कि लोग इस मसले पर झूठ बोल रहे हैं। कहा जाता है कि सब किसानों के कर्ज माफ होगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है। पीएम मोदी ने साफ कहा कि अगर कर्जमाफी से किसानों का भला होता है तो यह करना चाहिए। लेकिन ऐसा होता नहीं है, क्योंकि पहले भी कर्जमाफ होते रहे हैं। लेकिन बार-बार कर्जमाफ करने के बावजूद किसान कर्जदार क्यों हो जाता है।

किसानों को मजबूत किया जाना चाहिए-मोदी

पीएम मोदी ने इसका उपाय बताते हुए कहा कि किसानों के कर्जमाफ करने के बजाय उन्हें मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह काम हमारी सरकार ने किया है। हमारी सरकार ने सिंचाई की व्यवस्था की है। हम ऐसी स्थिति बना रहे हैं कि किसान पर कर्ज रह न सके। ज्यादातर किसान साहूकार से कर्ज लेता है और जो कर्ज सरकार माफ कर रही हैं, उसमें असल किसान नहीं आ पाता है।

मिडिल क्लास पर पीएम मोदी के विचार

मिडिल क्लास पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि इनकी चिंता करना हम अपना दायित्व समझते हैं। महंगाई की तुलना अगर 2014 से करें तो आपको समझ आएगा कितना फर्क आया है।इसका सीधा फायदा मध्यम वर्ग को हुआ है।

राममंदिर पर अध्यादेश क्यों नहीं

मोदी सरकार तीन तलाक पर  अध्यादेश लाई, लेकिन राम मंदिर पर नहीं, इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक बिल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लाया गया है। हमने अपने मेनिफेस्टो में भी कहा है कि हम राम मंदिर का निर्माण संविधान की मर्यादा में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के वकीलों से अपील करता हूं कि देश की शांति, सुरक्षा,भाईचारे के लिए काम करें और न्याय की प्रक्रिया में अड़ंगे न डालें।

कांग्रेस के नेतृत्व में बीजेपी विरोधी दलों की एकजुटता पर मोदी बोले.

कांग्रेस के नेतृत्व में बीजेपी विरोधी दलों की एकजुटता पर मोदी ने कहा कि उनका कोई विजन नहीं है, गठबंधन के सदस्य सिर्फ मोदी की आलोचना करते रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव इस मुद्दे पर होने वाला है कि जनता के साथ कौन है..? अब जनता को तय करना है कि देश को लूटने वाले एक साथ आ रहे हैं, उनका क्या करना है.?

सबरीमाला पर मोदी ने क्या कहा

भाजपा सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री का विरोध क्यों करती है, इस सवाल पर मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी इस्लामिक देश में तीन तलाक की परमिशन नहीं है। इसलिए यह धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय का मसला है। सबरीमाला मंदिर पर उन्होंने कहा कि देश के कुछ मंदिर ऐसे भी हैं कि जहां पुरुष नहीं जाते हैं।

Related posts

किसानों की धान की फसल बर्बादी के कगार पर

rituraj

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Rahul

जियो का आईपीएल प्लान,सभी जियो यूजर्स को मिलेगा 8जीबी फ्री डाटा

lucknow bureua